अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (बीएसई: 540879, एनएसई: अपोलो), जो मिशन क्रिटिकल एप्लीकेशन के लिए मज़बूत कस्टम निर्मित इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सोल्यूशन के डिज़ाइन, डेवलपमेंट,असेंबल और टेस्ट में सबसे आगे है, द्वारा घोषणा की गई है कि उसने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ महत्वपूर्ण समझौते किए हैं।
ये समझौते कंपनी के व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे और इसके साथ ही डीआरडीओ के साथ अपने सहयोग को मज़बूत करते हुए कंपनी के कमिटमेंट को प्रदर्शित करते हैं।
*एग्रीमेंट के डिटेल्स इस प्रकार है* : गाइडेंस और नेविगेशन टेक्नोलॉजी के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (टीओटी) एग्रीमेंट: यह समझौता आवश्यक टेक्नोलॉजी से जुड़ा है जिसकी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाज़ारों में अपार संभावनाएं हैं।
इस तकनीक का उपयोग कन्वेंशनल और नॉन कन्वेंशनल गाइडेड वेपन्स को गाइडेड वेपन्स में बदलने के लिए किया जाता है। कंपनी इस तकनीक पर डीआरडीओ के साथ मिलकर काम कर रही है और अब टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए लाइसेंसिंग समझौते से टीओटी (ToT) पार्टनर के रूप में चुना गया है।
*एलआरएफ (डब्ल्यूएचएचटीआई WHHTI) के साथ हैंड-हेल्ड थर्मल इमेजर के वेपनाइजेशन के लिए टीओटी एग्रीमेंट* : इस कटिंग- एज़ टेक्नोलॉजी में लेजर रेंज फाइंडर (एलआरएफ) के साथ हैंड-हेल्ड थर्मल इमेजर का वेपनाइजेशन शामिल है।
डब्ल्यूएचएचटीआई (WHHTI) एक इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम की विशेषता वाला अत्याधुनिक वेपनाइजेशन प्लेटफार्म है जो न केवल बॉर्डर एरिया/ सेंसिटिव एरिया की निगरानी की आवश्यकता को पूरा करता है बल्कि सभी कंडीशन में खतरे से बचने के लिए दूर से संचालित काउंटर उपाय भी प्रोवाइड करता है। इस प्रणाली में संभावित खतरों की दूर से निगरानी करने और उनसे निपटने की क्षमता है। इसके टेक्नीकल फीचर्स मौजूदा एचएचटीआई की भूमिका को बढ़ाकर, प्रोटेक्टेड लोकेशंस में सैनिक के साथ ऑब्जर्वेशन और जुड़ाव तथा सैनिक के नियंत्रित वातावरण में रहना आसान बनाते हैं।
*रोटरी इलेक्ट्रो मैकेनिकल एक्चुएटर के लिए टीओटी एग्रीमेंट* : यह समझौता विभिन्न क्षमताओं के लिए लीनियर और रोटरी इलेक्ट्रो मैकेनिकल एक्चुएटर्स डेवलप करने में डीआरडीओ के साथ कंपनी के सहयोग का प्रतिनिधित्व करता है।
*यूनिफाइड एवियोनिक्स कंप्यूटर के लिए टीओटी एग्रीमेंट* : यूनिफाइड एवियोनिक्स कंप्यूटर एक कॉम्प्लेक्स ऑन-बोर्ड सबसिस्टम है जो हथियार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसमें सभी नियंत्रण मार्गदर्शन और नेविगेशनल एल्गोरिदम हैं।
इस संबंध में कंपनी ने आगे कहा है कि, “ये समझौते डीआरडीओ के साथ हमारी चल रही पार्टनरशिप में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैं और डिफेंस रिलेटेड प्रोजेक्ट्स में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।”
Add Comment