Home » ट्रूकॉलर ने आईफोन ऐप का नया वर्जन लांच किया
Business Featured

ट्रूकॉलर ने आईफोन ऐप का नया वर्जन लांच किया

पूरी दुनिया में संचार के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म, ट्रूकॉलर ने आज दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए अपने आईफ़ोन ऐप के नए वर्जन को लॉन्च किया। आईफ़ोन के उपयोगकर्ताओं के लिए कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकर्स जैसी सेवाएं बेहद सीमित स्तर पर उपलब्ध हैं। ग्राहकों के बीच इसके समाधान की मांग जोरों पर है, जिसे देखते हुए ट्रूकॉलर ने एक बेहतर मूसट्रैप तैयार किया है। आईओएस ऐप को शुरू से अंत तक नए सिरे से तैयार किया गया है, जो पहले से अधिक हल्का (छोटे आकार का ऐप), ज़्यादा कुशल (पुराने आईफ़ोन 6एस पर भी तेजी से काम करता है) है। परंतु इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नया ऐप अपने पिछले वर्जन की तुलना में 10 गुना बेहतर तरीके से स्पैम, स्कैम और बिजनेस कॉल पहचान करने में सक्षम है।

यह बदलाव एकदम नए आर्किटेक्चर के जरिए किया गया है जो आईओएस के एडवांस्ड बैकग्राउंड फीचर्स का बेहद कारगर तरीके से फायदा उठा सकता है। आईफ़ोन के लिए इस नए ट्रूकॉलर ऐप में किसी भी भौगोलिक क्षेत्र के लिए नवीनतम, सटीक और पहली बार रिंग करने वाले की कॉलर आईडी तथा स्पैम के पहचान की तकनीक को विकसित किया गया है, जिसके बैकग्राउंड में स्पैम संबंधी जानकारी अपने आप ही अपडेट होती रहती है। ऐप का पूरा डिज़ाइन नया है और उपयोगकर्ताओं के बेहतर अनुभव के लिए भी इसकी प्रक्रिया में सुधार किया गया है, जिसकी वजह से इस ऐप पर पहली बार ऑनबोर्डिंग में काफी कम समय लगता है तथा दैनिक आधार पर इसका बड़ी आसानी से व तेजी से उपयोग किया जा सकता है।  

इस अवसर पर एलन मामेडी, सह-संस्थापक एवं सीईओ, ट्रूकॉलर, ने कहा, “हम उपयोगकर्ताओं को कॉल अलर्ट, कॉल रीज़न और बेहद सहज तरीके से सर्च एक्सटेंशन जैसी अधिक प्रभावशाली सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए एप्पल के प्लेटफ़ॉर्म के भीतर लगातार इनोवेशन कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आईफ़ोन के ज्यादातर उपयोगकर्ताओं के लिए यह अपडेट काफी समय बाद आया है, और अब हम उन्हें स्पैम और स्कैम को सबसे बेहतर ढंग से पहचानने वाली सुविधा की पेशकश कर सकते हैं, ताकि उन्हें अनचाहे कॉल को अलग करने और सिर्फ उसी कॉल का जवाब देने में मदद मिल सके जिनका वे जवाब देना चाहते हैं।”