Home » बाफ्टा ने ब्रेकथ्रू इंडिया प्रतिभागियों के नाम जारी किये
The 2022 Breakthrough India honourees, clockwise from left to right Ajitpal Singh, Director/Writer (Tabbar), Alokananda Dasgupta, Music Composer/Director (Sacred Games - Music Composer), Mathivanan Rajendran, Producer (Nirvana Inn), Arati Kadav, Director/Writer (Cargo), Nakul Verma, Game Director (In My Shadow), Leena Manimekalai, Director/Writer (Maadathy, an Unfairy Tale), Prateek Vats, Director/Writer (Eeb Allay Ooo!), Sumukhi Suresh, Performer (Pushpavalli), Saumyananda Sahi, Cinematographer (Eeb Allay Ooo!), Shubham, Writer (Eeb Allay Ooo!)
Business Featured

बाफ्टा ने ब्रेकथ्रू इंडिया प्रतिभागियों के नाम जारी किये

ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) ने आज भारतीय फिल्म, खेल और टेलीविजन जगत की दस उभरती प्रतिभाओं के नाम जारी कियेजोकि ‘बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया’ पहल में हिस्सा लेंगी। इस पहल को नेटफ्लिक्स अपना सहयोग दे रहा है। इन दस नामों का चुनाव एक प्रतिष्ठित जूरी ने किया है, जिसमें इंडस्ट्री के महारथी एआर रहमान, अपूर्व असरानी, अनुपम खेर, रत्ना पाठक शाह और शोनाली बोस शामिल हैं।

बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया की 2022 के लिये जूरी सदस्यों की सूची में एआर रहमान, अनुपम खेर, अपूर्व असरानी, चारू देशोद, गौरव गांधी, गुनीत मोंगा, कृष्णेंदु मजूमदार, मोनिका शेरगिल, रत्ना पाठक शाह, शोनाली बोस, सिद्धार्थ रॉय कपूर और विशाल गोंडल शामिल हैं। इसके अलावा, इस वर्ष के कार्यक्रम में गुनीत मोंगा, विशाल गोंडल और रत्ना पाठक शाह को भारतीय फिल्म, खेल और टेलीविजन उद्योगों के ‘समर्थक’ के रूप में एक अतिरिक्त सहयोग के तौर पर लिया गया है, ताकि देश के मजबूत प्रतिभा नेटवर्क तक आसानी से पहुंचा जा सके।

इस कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश और भारतीय क्रिएटिव से जुड़ने और उनसे सीखने का अवसर मिलेगा। साथ ही दुनिया भर के साथियों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करने का अवसर भी प्राप्‍त होगा। इसके अलावा, प्रतिभागियों को वन-टू-वन मुलाकात, वैश्विक नेटवर्किंग के अवसर, 12 महीने के लिये बाफ्टा कार्यक्रमों और स्क्रीनिंग की मुफ्त पहुंच और पूर्ण बाफ्टा वोटिंग मेंबरशिप मिलेगी। उन्हें अंतरराष्ट्रीय अवसरों तक पहुंच प्राप्त करने के लिये विश्व स्तर पर बाफ्टा ब्रेकथ्रू कलाकारों के रूप में प्रमोट किया जायेगा।

बाफ्टा के लर्निंग एंड न्यू टैलेंट के कार्यकारी निदेशक टिम हंटर ने कहा: “ब्रेकथ्रू, बाफ्टा की प्रमुख प्रतिभा पहल है, जो नौ वर्षों से प्रतिभा की पहचान कर रही है और उन्हें सही स्थान दिला रही है। यह उन्हें अपने चुने हुए कॅरियर में आगे बढ़ने में उनका सहयोग कर रही है। भारत में अपने पहले सफल चक्र के माध्यम से, हमें यूके और उसके बाहर अपने उद्योग नेटवर्क के लिये रचनात्मक लोगों के इतने व्यापक और विविध समूह को पेश करते हुए खुशी महसूस हो रही है। इससे वैश्विक मंच पर उनकी प्रतिभा को पहचानने में मदद मिली। अपने दूसरे चक्र के साथ हमने देखा कि यह तो अभी सिर्फ शुरूआत थी और हम इस तरह की विश्व स्तरीय प्रतिभा की एक खेप के साथ काम करने के लिये बहुत उत्साहित हैं। हम नेटफ्लिक्स के आभारी हैं – जिनकी सोच भी नई रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रेरित करने, उन्हें सहयोग देने और उन्हें आगे लाने के हमारे दृष्टिकोण से मेल खाती है। हमारे नये समूह को बधाई और बाफ्टा ब्रेकथ्रू परिवार में आपका स्वागत है।”

बाफ्टा ब्रेकथ्रू के इंडिया एम्बेसडर और जूरी अध्यक्ष, एआर रहमान ने कहा: “हमारे पास आये इतने अद्भुत प्रतिभागियों के आवेदनों में से सिर्फ 10 का चुनाव करना बहुत ही मुश्किल काम था। एक शानदार चर्चा और बड़ी ही सावधानी से चुनाव करने के बाद, चुने गये 10 ब्रेकथ्रू अलग-अलग क्षेत्रों, प्रोफेशन और भाषाओं का मिश्रण हैं जो भारत की रचनात्मक विविधता को दर्शाते हैं। बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर, अवसरों का एक बेहतरीन रास्ता खुल रहा है, मुझे 2022 के दस भारतीय प्रतिभाओं के समूह के साथ ज्यादा से ज्यादा अनुभव लेने का उत्‍सुक‍ता से इंतजार है।“

मोनिका शेरगिल, वाइस प्रेसिडेंट, कंटेंट, नेटफ्लिक्स इंडिया का कहना है, “भारत कहानीकारों और रचनाकारों का एक बेहतरीन हब है। बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया के माध्यम से हम नये तरह के, नई आवाज वाले और इस प्लेटफॉर्म के लिये योग्य प्रतिभा की पहचान करने और उन्हें निखारने की अपनी भागीदारी निभाने के लिये काफी उत्साहित हैं। इस साल हमें काफी सारे बेहतरीन आवेदन मिले। सभी दस चुने गये ब्रेकथ्रूज को बधाई! हमें यह देखने का बेसब्री से इंतजार है कि वे किस तरह अपने क्षेत्रों में रचनात्मकता की इस लहर को आकार देंगे और इसमें अपना योगदान प्रदान करेंगे।”

2013 में अपनी शुरूआत के बाद से, बाफ्टा ब्रेकथ्रू ने 160 से अधिक उभरती प्रतिभाओं का सहयोग किया है, जिसमें फ्लोरेंस पुघलेटिटिया राइटटॉम हॉलैंडजोश ओकॉनरजेम्मा लैंगफोर्डजिम लेब्रेच, कई अन्य शामिल हैं। इसका उद्देश्य, फिल्म, खेल और टेलीविजन क्षेत्र में एक रचनात्मक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करना है। 2020 में भारत में लॉन्च होने के बाद, इसके भारतीय डेब्यू समूह के प्रतिभागियों में अक्षय सिंहअरुण कार्तिकजय पिनाक ओझाकार्तिकेय मूर्तिपॉलोमी घोषरेणु सावंतश्रुति घोषसुमित पुरोहिततान्या मानिकतला और विक्रम सिंह शामिल हैं। बाफ्टा के पूर्व के कई ब्रेकथू् सदस्य अपने कॅरियर में आगे बढ़े हैं, उनमें से कई बाफ्टा विजेता बने और नामांकित भी हुए हैं।