Home » ईवी इंडिया का नया मॉडल “सोल” लॉन्च
????????????????????????????????????
Automobile Education

ईवी इंडिया का नया मॉडल “सोल” लॉन्च

भारत में तेजी से बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माता कंपनी ईवी इंडिया ने इलेक्ट्रिक टू वीलर्स (ईवी) की श्रेणी में नया मॉडल “सोल” लॉन्च किया है। नई दिल्ली में मंगलवार को इस मॉडल को लॉन्च किया गया। इस ई-स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर इससे 120 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है। ये स्कूटर 3-4 घंटे में 100 फीसदी तक चार्ज किए जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे हैं।  स्कूटर के नए मॉडल “सोल” की कीमत  1,39,000 हजार रुपये (ऑन रोड) रखी गई है। भारत में पहली बार उच्च श्रेणी की यूरोपियन तकनीक से बनाए गए स्कूटर लॉन्च किए जा रहे है,। इससे जहां ड्राइविंग का शानदार अनुभव मिलेगा, वहीं इससे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी ने देश के भविष्य को ध्यान में रखकर हाई स्पीड इलेक्ट्रिक वीइकल श्रेणी में प्रवेश किया है।

ईवी इंडिया की लॉन्चिंग पर कंपनी के सहसंस्थापक और निदेशक श्री हर्ष वर्धन डिडवानिया ने कहा, “ईवी इंडिया भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहा है। इससे देश को वायु प्रदूषण से उभरने वाली चुनौतियों और समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। भविष्य के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और स्थिर ऊर्जा संसाधनों को सुनिश्चित करने के लिए हम इको फ्रेंडली ई-स्कूटर्स को लॉन्च कर रहे हैं। ये ई-स्कूटर्स बेहतरीन स्थिर सोल्यूशंस से लैस है। हाल ही में लॉन्च किए गए आधुनिक ई-स्कूटर्स हाई स्पीड और स्टाइलिश है। इन्हें बिना किसी परेशानी के ड्राइव किया जा सकता है। इससे कार्बन फुटप्रिंट में कटौती करने और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का बोझ कम करने में मदद मिलेगी।“

श्री डिडवानिया ने कहा, “इस समय दुनिया भर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बदलाव के दौर से गुजर रही है। सभी लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं। भारत ने भी इस दिशा में दुनिया की रफ्तार से कदम मिलाना शुरू कर दिया है। मौजूदा समय में टू वीलर्स से आने-जाने के साधनों में बदलाव के ट्रेंड पर विचार करते हुए ईवी इंडिया का लक्ष्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की क्रांति में अपनी ओर से भरसक योगदान देना है।“

श्री डिडवानिया ने कहा, “कंपनी ने ईवी इंडिया के हाईस्पीड टू वीलर्स प्रॉडक्ट के लिए शोध, अनुसंधान, डिजाइन, प्रॉडक्शन,रणनीतिक साझेदारी, सप्लाई चेन और पार्टनरशिप में करीब 80 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी।“

डिडवानिया ने कहा, “सोल एक फुली लोडेड आईओटी से लैस हाईस्पीड स्कूटर है। इसके अन्य फीचर्स में एंटी थेफ्ट लॉक सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी पोर्ट, चाबी रहित एक्सपीरियंस, रिवर्स मोड, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम, जियो टैगिंग और जियो फेंसिंग शामिल है। इस वीइकल्स पर तीन साल की वॉरंटी दी गई है।  ईवी स्कूटर्स एडवांस्ड लिथियम फेरेस फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी से लैस हैं, जिन्हें बदला जा सकता है और अलग भी किया जा सकता है। इन ई-स्कूटर्स को 3-4 घंटे में 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे हैं। एक बार चार्ज करने पर इन्हें 120 किमी तक चलाया जा सकता है।“ 

कंपनी ने 2027 तक 20 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। ईवी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट 100 एकड़ क्षेत्र में फैली है। इसके निर्माण में आधुनिक यूरोपियन और इको फ्रेंडली तकनीक अपनाई जाती है। इलेक्ट्रिक वाहनों के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में निर्माण, परीक्षण, वीइकल की असेंबलिंग और लाइन टेस्टिंग के लिए एकीकृत इको सिस्टम अपनाया जाता है।

About the author

admin

Add Comment

Click here to post a comment