Home » एमआईसी ने एनएसपीएल में शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी दी
Business Featured

एमआईसी ने एनएसपीएल में शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी दी

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BSE: 532850, NSE: MICEL), जो एलईडी वीडियो डिस्प्ले बनाने वाली एक अग्रणी कंपनी है, ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने नियो सेमी एसजी पीटीई. लिमिटेड (NSPL) में इक्विटी शेयर खरीदने की संभावना पर विचार करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह कदम कंपनी को नई और उन्नत तकनीकों से जुड़े तेज़ी से बढ़ते क्षेत्रों में कदम रखने का रास्ता दिखाता है।

एनएसपीएल सिंगापुर की एक तेजी से बढ़ती और नई तकनीकों पर काम करने वाली कंपनी है। इसने एक मजबूत और भविष्य के लिए तैयार सिस्टम बनाया है। कंपनी ने अमेरिका की सिलिकॉन वैली की एक सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन करने वाली उन्नत टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ समझौता किया है। यह कंपनी तेज़ कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसे क्षेत्रों के लिए आधुनिक चिप्स तैयार कर रही है।इसके अतिरिक्त, एनएसपीएलका एक ऊर्जा प्रबंधन कंपनी के साथ गठजोड़ है, जो जलवायु सहनशीलता, ऊर्जा दक्षता और स्मार्ट ग्रिड आधुनिकीकरण पर केंद्रित एकीकृत आईओटी-आधारित समाधान प्रदान करती है, जिससे वैश्विक सततता लक्ष्यों और नेट ज़ीरो उत्सर्जन की दिशा में योगदान होता है। साथ ही एनएसपीएलभारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स रीफर्बिशमेंट एवं रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी से भी जुड़ी है, जिसकी देशव्यापी उपस्थिति है और प्रमुख बीमा सेवा प्रदाताओं के साथ संबंध हैं। कंपनी अब एक यूएई स्थित अनुषंगी के माध्यम से ई-वेस्ट प्रबंधनक्षेत्र में भी प्रवेश की योजना बना रही है।

यह प्रस्तावित अधिग्रहण एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स की दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप है, जिसमें कंपनी का लक्ष्य उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में विविधीकरण और सेमीकंडक्टर, ग्रीन एनर्जीतथा डिजिटल सेवा अवसंरचना जैसे भविष्य-निर्धारित क्षेत्रों में उपस्थिति मजबूत करना है।