Home » ऑक्सिलो फिनसर्व ने ‘ग्लोबलएड’ लॉन्च किया
Business Featured

ऑक्सिलो फिनसर्व ने ‘ग्लोबलएड’ लॉन्च किया

ऑक्सिलो फिनसर्व ने ‘ऑक्सिलो ग्लोबलएड’ नाम से एक नया समग्र शिक्षा ऋण उत्पाद पेश किया है, जो उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं। ‘ग्लोबलएड’ के तहत ट्यूशन फीस, यात्रा, आवास, लैपटॉप, अध्ययन सामग्री और जीवन-यापन खर्च सहित सभी आवश्यकताओं को कवर किया जाएगा, जिससे छात्रों को एक सम्पूर्ण एंड-टू-एंड समाधान मिलेगा। 

छात्रों और अभिभावकों को मानसिक शांति प्रदान करने के उद्देश्य से, कंपनी ने विश्वसनीय तृतीय-पक्ष सेवा प्रदाताओं के नेटवर्क के साथ साझेदारी की है। इसके तहत बैग की खरीद और प्रबंधन, हवाई टिकट बुकिंग, अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड और विदेश में पहुँचने के बाद की सहायता जैसी सेवाएं शामिल हैं। 

ऑक्सिलो फिनसर्व में ओवरसीज़ एजुकेशन की चीफ बिज़नेस ऑफिसर, श्वेता गुरु ने बताया, “हम समझते हैं कि अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के दौरान छात्रों और अभिभावकों को किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। एक सुगम और सहज बदलाव सुनिश्चित करने के लिए हमने ‘ऑक्सिलो ग्लोबलएड’ शुरू किया है ताकि छात्र बिना किसी चिंता के अपने शैक्षणिक सफर पर ध्यान केंद्रित कर सकें।” 

अब तक, ऑक्सिलो ने 15,000 से अधिक महत्वाकांक्षी छात्रों को, 2000+ विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए ऋण प्रदान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 220 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों को उनके इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार और वर्किंग कैपिटल ज़रूरतों के लिए भी वित्तीय सहायता दी है। 

छात्रों की प्रवृत्तियों पर बात करते हुएश्वेता गुरु ने कहा, “हम जर्मनी, आयरलैंड, सिंगापुर, यूएई, स्पेन और इटली जैसे देशों के लिए भी छात्रों की रुचि में निरंतर वृद्धि देख रहे हैं, हालांकि अमेरिका, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारतीय छात्रों की टॉप 4 पसंद बने हुए हैं।”