Home » एक्सिस मैक्स लाइफ ने सच्चे नायकों को दिया सम्मान
Business Featured

एक्सिस मैक्स लाइफ ने सच्चे नायकों को दिया सम्मान

एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड ने अपने ब्रांड कैंपेन ‘भरोसा तुम हो’ के रोचक और नए अध्याय की शुरुआत की है। यह कैंपेन ‘ट्रस्ट’ यानी भरोसे को केंद्र में रखकर चलता है। साथ ही इसमें उन लोगों की भूमिका के इर्द-गिर्द कहानी को बुना गया है, जो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए रक्षक के रूप में हमेशा तत्पर रहते हैं।उल्लेखनीय है कि एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (“Axis Max Life” / “Company”), को पहले मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था,

सरल और जमीन से जुड़ी कहानी के माध्यम से यह कैंपेन ब्रांड एंबेसडर रोहित शर्मा और रितिका सजदेह को किसी सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऐसे कपल के तौर पर दिखाता है, जो जिंदगी की साझा जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। इससे सेविंग्स, प्रोटेक्शन और रिटायरमेंट कैटेगरी में भरोसेमंद पार्टनर के तौर पर एक्सिस मैक्स लाइफ की स्थिति मजबूत होगी।

एक्सिस मैक्स लाइफ के डायरेक्टर एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर राहुल तलवार ने कहा, ‘एक्सिस मैक्स लाइफ में हमने अपने काम से भरोसा कमाया है। इसकी शुरुआत क्लेम को पूरा करने और जरूरत के समय परिवारों को प्रोटेक्ट करने की हमारी प्रतिबद्धता से होती है। जीएसटी के बाद के माहौल में जहां प्रोटेक्शन एक मुख्य वित्तीय प्राथमिकता है, हमारा शानदार क्लेम सेटलमेंट रेश्यो हमारे दिए ‘भरोसे’ का सबसे बड़ा सुबूत है। अब हम अल्लू सिरीश को अपने रोहित-रितिका यूनिवर्स में शामिल करते हुए इस कहानी को भरोसे से पर्सनल जिम्मेदारी की ओर ले जा रहे हैं। हमारे नए ‘भरोसा तुम हो’ ब्रांड कैंपेन में सिनेमा और क्रिकेट का यह शानदार मेल-जोल सुरक्षा के बारे में बातचीत को जिंदगी के हर पड़ाव के लिए ज्यादा जरूरी और सांस्कृतिक रूप से जुड़ा हुआ बनाता है। इस कैंपेन के साथ हमारा उद्देश्य स्पष्ट है: सुरक्षा को भरोसेमंद बनाना और ऐसे विश्वास पर आधारित करना जो प्रमाणित हो, सिर्फ वादा न हो।’

यह कैंपेन दो शानदार फिल्मों पर आधारित है, जो अलग-अलग नजरिये से सुरक्षा का सार दिखाती हैं। पहली थीम वाली फिल्म एक करीबी, असल जिंदगी के माहौल में ले जाती है। इसमें एक बच्चे का स्वागत करने की सच्ची, भावनात्मक यात्रा को दिखाया गया है, जिसमें रोहित शर्मा नए जमाने के पिता के तौर पर दिखे हैं। ‘कमाई करने वाले’ की पारंपरिक भूमिका से आगे बढ़ते हुए रोहित एक निस्वार्थ देखभाल करने वाले के रूप में दिखते हैं, जो एक क्रिकेटर होने के साथ-साथ बच्चे की देखभाल करने और उसका पालन-पोषण करने में भी बराबर का योगदान देता है। यह फिल्म पिता की भूमिका पर जोर देती है, जो सहानुभूति, मौजूदगी और बच्चे के भविष्य के प्रति गहरी प्रतिबद्धता पर आधारित है।

दूसरी फिल्म भारत के सबसे बड़े पैशन – क्रिकेट और सिनेमा का एक अनोखा सांस्कृतिक जुड़ाव दिखाती है। यह कैंपेन साउथ इंडियन एक्टर अल्लू सिरीश को रोहित और रितिका के साथ एक मजेदार कहानी में पेश करता है, जो क्रिकेट की दुनिया को फिल्म इंडस्ट्री के जोशीले अंदाज से जोड़ती है। भारत की तीन सबसे पसंदीदा हस्तियों के करिश्मे के जरिये फाइनेंशियल प्रोटेक्शन के बारे में एक अच्छी बातचीत शुरू करते हुए, यह कोलैबोरेशन एक ऐसा जादू और दोस्ती दिखाती है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया।

सात हफ्ते के इस मीडिया आउटरीच में लीनियर टेलीविजन (न्यूज, जनरल एंटरटेनमेंट चैनल और रीजनल चैनल), यूट्यूब और मेटा पर एक हाई-इम्पैक्ट, इंटीग्रेटेड मीडिया मिक्स का इस्तेमाल किया गया है। जनवरी-मार्च (जेएफएम) तिमाही में लॉन्च किए गए इस कैंपेन का लक्ष्य ब्रांड रिकॉल को मजबूत करना और ग्राहकों के जीवन के हर पड़ाव पर एक्सिस मैक्स लाइफ को एक भरोसेमंद पार्टनर के तौर पर मजबूती से पेश करना है।