Home » आत्माराम लाइव -सोशल मीडिया की दुनिया पर व्यंग्य करती फिल्म
Entertainment Featured

आत्माराम लाइव -सोशल मीडिया की दुनिया पर व्यंग्य करती फिल्म

सोशल मीडिया की लोकप्रियता के पीछे भागती नई पीढ़ी की बेचैनी और वैलिडेशन की भूख पर व्यंग्य करती कॉमेडी-हॉरर फीचर फिल्म ‘आत्माराम लाइव’ इस महीने दर्शकों के बीच आने को तैयार है। पहली बार निर्देशन की कमान संभाल रहीं निहारिका साहनी ने इस कहानी को लिखा और निर्देशित किया है।‘आत्माराम लाइव’ 28 नवंबर 2025 को भारत में थिएट्रिकल रिलीज़ होगी। फिल्म की इंटरनेशनल रिलीज़ को लेकर भी तैयारी चल रही है, हालांकि तारीखों की घोषणा अभी बाकी है।

फिल्म की कहानी एक ऐसे स्ट्रगलिंग सोशल मीडिया इन्फ्ल्यूएंसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अचानक एक ऐसा मौका मिलता है जो उसके लिए लोकप्रियता का शॉर्टकट साबित हो सकता है। लेकिन यह रास्ता उसे भूतों के रहस्यमयी जाल में उलझा देता है। कहानी में हास्य, रोमांच और सोशल मीडिया की कड़वी सच्चाई, तीनों को दिलचस्प अंदाज में पिरोया गया है।

निहारिका साहनी कहती हैं कि यह फिल्म नए जमाने के उन इन्फ्ल्यूएंसर्स पर कटाक्ष करती है, जो हर हाल में फॉलोअर्स बढ़ाने और ऑनलाइन लाइमलाइट में रहने का सपना देखते हैं। उनके शब्दों में, “ये पूरी तरह फ्रेश-आउट-ऑफ-द-बॉक्स फिल्म है। इसने हमें सिखाया कि सपने पूरे करना मुमकिन है। अगर हम कर सकते हैं, तो तुम भी कर सकते हो।”

निर्देशिका के मुताबिक, इस फिल्म का सफर आसान नहीं था। इसे पहले कम बजट की फेस्टिवल फिल्म के रूप में बनाया जा रहा था, लेकिन कई महत्वपूर्ण डेडलाइन मिस हो गईं। निहारिका बताती हैं, “हम फेस्टिवल की टाइमलाइन पूरी नहीं कर पाए, इसलिए अब थिएटर रिलीज़ के लिए तैयार हैं। उम्मीद है, अंत भला तो सब भला।”

फिल्म को प्रोडक्शन हाउस तक ले जाना भी चुनौतीपूर्ण रहा। कई लोगों ने रुचि तो दिखाई, लेकिन नामी चेहरे न होने की वजह से आगे नहीं बढ़े। वह कहती हैं, “इस अनुभव ने मुझे एक संघर्षशील कलाकार की तरह महसूस करवाया, जो वैलिडेशन की तलाश में है। तभी तय किया कि फिल्म का मुख्य किरदार भी एक महत्वाकांक्षी इन्फ्ल्यूएंसर ही होगा।”

पूरी तरह नए कलाकारों, नई क्रू और नई गायकी के साथ बनी इस फिल्म का उद्देश्य युवा क्रिएटर्स व कलाकारों को प्रोत्साहित करना है।