Home » हिमालया वेलनेस ने लॉन्च किया सीरम युक्त बॉडी लोशन
Business Featured

हिमालया वेलनेस ने लॉन्च किया सीरम युक्त बॉडी लोशन

भारत के सबसे भरोसेमंद पर्सनल केयर ब्रांडों में से एक, हिमालया वेलनेस ने भारतीय महिला आइस हॉकी टीम के साथ साझेदारी करते हुए अपना नया अभियान (#StrongWomenSoftSkin) #स्ट्रांगवूमेनसॉफ्टस्किन लॉन्च किया है, जिसके तहत ब्रांड ने हिमालया कोकोआ बटर इंटेंसिव सीरम बॉडी लोशन पेश किया है।

अपने श्रेणी का पहला, यह इनोवेटिव लोशन सीरम के लाभों और 100% प्राकृतिक अवयवों से तैयार किया गया है, जो त्वचा को गहन पोषण और दीर्घकालिक देखभाल प्रदान करता है।यह सहयोग उन महिलाओं का सम्मान करता है जो सीमाओं को लांघकर चुनौतियों का दृढ़ता से सामना करती हैं।

राजेश कृष्णमूर्ति, बिज़नेस डायरेक्टर – कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिवीजन, हिमालया वेलनेस ने कहा, “भारतीय महिला आइस हॉकी टीम के साथ साझेदारी हमें शक्ति और दृढ़ता जैसे मूल्यों का उत्सव मनाने का अवसर देती है –  ऐसे मूल्य जो हमेशा हिमालय वेलनेस के मूल में रहे हैं।इस साझेदारी के माध्यम से हम महिलाओं में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें यह याद दिलाना चाहते है कि जब वे अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ती हैं, तो हिमालया लोशन हर कदम पर उनकी त्वचा की देखभाल करता है।”

रागिनी हरिहरन, मार्केटिंग डायरेक्टर – ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, हिमालया वेलनेस ने कहा, “भारतीय महिला आइस हॉकी टीम के साथ यह अभियान वास्तव में दर्शाता है कि हमारा उत्पाद क्या है – धैर्य, देखभाल और सुरक्षा जो सबसे कठिन परिस्थितियों में भी बनी रहती है।यह हमारी उस प्रतिबद्धता को भी मजबूत करती है जिसमें नवाचार को प्रकृति से जोड़ते हुए उपभोक्ताओं की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप समाधान प्रस्तुत किए जाते हैं।