Home » क्रॉम्पटन को मिला 445 करोड़ रुपये का सोलर रूफटॉप ऑर्डर
Business Featured

क्रॉम्पटन को मिला 445 करोड़ रुपये का सोलर रूफटॉप ऑर्डर

घरेलू और ऊर्जा समाधानों के क्षेत्र में एक विश्वसनीय अग्रणी कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश राज्य में एक महत्वपूर्ण सौर रूफटॉप ऑर्डर प्राप्त करके सौर यात्रा एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

इस आर्डर के तहत निकट भविष्य में 40,000 से अधिक घरों में 2 किलोवाट के ऑन-ग्रिड सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाए जाएंगे, जिसकी कुल अनुबंधित राशि 445 करोड़ रुपये है।

77 मेगावाट क्षमता वाला 445 करोड़ रुपये मूल्य का बड़ा ऑर्डर क्रॉम्पटन का अब तक का सबसे बड़ा सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट है और यह सोलर रूफटॉप बाज़ार में प्रवेश के सिर्फ दो महीने बाद ही कंपनी की तेज प्रगति को दर्शाता है।

इस महीने की शुरुआत में मिले 52 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद मिला यह नया ऑर्डर क्रॉम्पटन की मजबूत बाजार पकड़, क्रियान्वयन क्षमता और सोलर सेगमेंट में तेजी से बढ़ते विस्तार को रेखांकित करता है।

इस आर्डर पर क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रोमीत घोष ने कहा“445 करोड़ रुपये का यह ऐतिहासिक सोलर रूफटॉप ऑर्डर, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में क्रॉम्पटन की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।यह हमारे प्रति बढ़ते उस विश्वास को दर्शाता है कि हम भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों के अनुरूप बड़े पैमाने पर टिकाऊ समाधान प्रदान कर सकते हैं।  जैसे-जैसे हम इस तेजी से बढ़ रहे सोलर सेक्टर में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहे हैं, हमारा ध्यान नवाचार, दक्षता और संतुलित व सतत विकास के संयोजन पर रहेगा ताकि उपभोक्ताओं और समुदायों  दोनों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजित हो सके।यह उपलब्धि हमारे सतत घरेलू ऊर्जा समाधानों के प्रति समर्पण को और मजबूत करती है।”

श्री शलीन नायकबिजनेस यूनिट हेड – लाइटिंगक्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने कहा“यह परियोजना हमारे ऊर्जा-कुशल सौर समाधानों का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसके तहत 40,000 से अधिक घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा।हमारी टीम पूरे प्रोजेक्टप्रक्रिया का प्रबंधन करेगी और हर साइट पर गुणवत्ता और एकरूपता सुनिश्चित करेगी। अपनी निष्पादन क्षमताओं और मजबूत बुनियादी ढांचे के बल पर हमे भरोसा है कि हमइस परियोजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।”