एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीएसई: 532850, एनएसई: MICEL), जो एलईडी वीडियो डिस्प्ले के डिजाइन, विकास और निर्माण में वैश्विक अग्रणी कंपनी है, ने घोषणा की है कि “एलएचबी कोचेस और डबल डेकर कोचेस के लिए रूफ-माउंटेड एसी पैकेज यूनिट हेतु माइक्रो प्रोसेसर कंट्रोलर” को रेलवे मंत्रालय के रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन (RDSO) से स्वीकृति प्राप्त हुई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2) और अर्धवार्षिक (H1FY26) वित्तीय परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज किया है। 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स की कुल आय ₹3,841.89 लाख रही, जो वर्ष-दर-वर्ष 38.77% की वृद्धि दर्शाती है। इसी अवधि में कर पश्चात लाभ (PAT) ₹216.80 लाख रहा।
वहीं, 30 सितंबर 2025 तक की छमाही अवधि में कंपनी की कुल आय ₹5,016.97 लाख रही, जिसमें 29.92% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई। अर्धवार्षिक कर पश्चात लाभ (PAT) ₹383.50 लाख रहा।हाल ही में कंपनी ने सिंगापुर स्थित टॉप2 पीटीई लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत ताइवान से किसी सेमीकंडक्टर भागीदार की तलाश, पहचान और चयन किया जाएगा। इस समझौते का उद्देश्य ताइवान में सेमीकंडक्टर वेफर उत्पादन प्रारंभ करने के लिए एक रूपरेखा तैयार करना है, जिसकी मासिक उत्पादन क्षमता 25,000 से 30,000 वेफर्स तक रखने की योजना है। यह प्रक्रिया व्यवहार्यता, वार्ता और नियामक अनुपालन के अधीन होगी।










Add Comment