ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑल-न्यू ह्यूंडई वेन्यू की बुकिंग शुरू करने का एलान किया। अर्बन मोबिलिटी को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार ऑल-न्यू ह्यूंडई वेन्यू को स्टाइल, इनोवेशन और टेक-अप की सोच के साथ तैयार किया गया है। यह मोबिलिटी से परे जाने का अनुभव देती है। नई कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन मोबिलिटी के क्षेत्र में नए रोमांचक अध्याय की शुरुआत है, जिससे नए मानक स्थापित करने की ह्यूंडई की प्रतिबद्धता दिखती है। बेहतरीन स्टाइलिंग से लेकर टेक-रिच केबिन तक ऑल-न्यू ह्यूंडई वेन्यू को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो अपनी ड्राइव में ज्यादा स्टाइल, ज्यादा कम्फर्ट और ज्यादा इनोवेशन चाहते हैं। ग्राहक 25,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ पूरे भारत में किसी भी ह्यूंडई डीलरशिप पर जाकर या https://clicktobuy.hyundai.co.in/#/newcar/bookacar?modelId=1Qपर क्लिक करके ऑल-न्यू ह्यूंडई वेन्यू को बुक कर सकते हैं।
ऑल-न्यू ह्यूंडई वेन्यू को पेश करते हुए ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री तरुण गर्ग ने कहा, ’ह्यूंडई वेन्यू भारत की सबसे पसंदीदा एसयूवी में से है। 7 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने डिजाइन, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के परफेक्ट ब्लेंड के तौर पर इसे चुना है। ऑल-न्यू ह्यूंडई वेन्यू के साथ हम सफलता की इस कहानी को आगे ले जाना चाहते हैंऔर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करते हुए बोल्ड डिजाइन और मॉडर्न प्रीमियमनेस को नई परिभाषा देना चाहते हैं, जो आज के ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप हो। ऑल-न्यू ह्यूंडई वेन्यू सच्चे मायनों में ‘टेक अप गो बियॉन्ड’ के हमारे विजन के अनुरूप है, जिससे ऐसा ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है, जो डायनामिक भी है और ग्राहकों की बदलती जीवनशैली से गहराई से जुड़ा हुआ भी है।’
एच एम आई एल ने आज रोमांचक, बोल्ड एवं शानदार फिल्म के साथ ऑल-न्यू ह्यूंडई वेन्यू का अनावरण किया, जिसने दर्शकों को रोमांच से भर दिया और उनके रोंगटे खड़े कर दिए। इस फिल्म में फाइटर जेट की प्रिसाइजन, पावर और टेक्नोलॉजिकल एक्सीलेंस से प्रेरणा ली गई है, जो ऑल-न्यू ह्यूंडई वेन्यू की अत्याधुनिक क्षमताओं और भरोसेमंद एसयूवी स्टांस का प्रतीक है। इस फिल्म के केंद्र में एच एम आई एल की ब्रांड एंबेसडर एवं ग्लोबल आइकॉन दीपिका पादुकोण हैं, जिनकी मौजूदगी और करिश्माई व्यक्तित्व ऑल-न्यू ह्यूंडई वेन्यू के डायनामिक एटीट्यूड एवं प्रोग्रेसिव स्पिरिट के अनुरूप है। वह एक ऐसे मजबूत भारतीय ग्राहक का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो आत्मविश्वास से भरपूर, आगे की सोच रखने वाला और बिना डरे जिम्मेदारी लेने वाला है।











Add Comment