Home » नई निसान मैग्नाइट BR-10 EZ- शिफ्ट (एएमटी) में सीएनजी रेट्रोफिटमेंट का विकल्प
Automobile Featured

नई निसान मैग्नाइट BR-10 EZ- शिफ्ट (एएमटी) में सीएनजी रेट्रोफिटमेंट का विकल्प

निसान मोटर इंडिया ने आज अपने सीएनजी रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम के विस्तार का एलान किया। अब नई निसान मैग्नाइट BR10 EZ-शिफ्ट (एएमटी) के लिए सरकार द्वारा प्रमाणित सीएनजी रेट्रोफिटमेंट की पेशकश की गई है। इस साल की शुरुआत में नई निसान मैग्नाइट BR10 मैनुअल ट्रांसमिशन में रेट्रोफिटमेंट को लेकर ग्राहकों की तरफ से मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए उठाया गया यह कदम सुगम, दक्ष और ग्राहकों को केंद्र में रखने वाले मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने की निसान की प्रतिबद्धता की दिशा में एक और उल्लेखनीय पड़ाव है।

इस घोषणा को लेकर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, “हम नई निसान मैग्नाइट BR10 EZ-शिफ्ट (AMT) के लिए रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम को विस्तार देकर सीएनजी फ्यूलिंग की दिशा में अपने सफर में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए खुश हैं। यह कदम ग्राहकों की जरूरतों पर हमारे लगातार फोकस को दिखाता है, जिसमें निसान की इंजीनियरिंग की बेहतरीन क्वालिटी को किफायत और सुविधा के साथ जोड़ा गया है। नया फ्यूल-लिड इंटीग्रेशन और कम कीमत में किट की उपलब्धता से ग्राहकों के लिए निसान व्हीकल का ओनरशिप एक्सपीरियंस को और भी आसान व फायदेमंद बनता है। हम ऐसे व्यावहारिक, मूल्य आधारित मोबिलिटी सॉल्यूशन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो ग्राहकों की संतुष्टि को बढ़ाते हैं और हमारे ब्रांड के भरोसे को मजबूत करते हैं।”

नई ऑफरिंग से सतत एवं ग्राहक केंद्रित इनोवेशन को लेकर निसान की प्रतिबद्धता दिखती है। साथ ही इससे भारत की सबसे विविधतापूर्ण और वैल्यू रिच कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक के रूप में नई निसान मैग्नाइट की स्थिति और मजबूत हुई है।

About the author

admin

Add Comment

Click here to post a comment