Home » विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में रोड सेफ्टी मैनेजमेंट स्किल एन्हांसमेंट कोर्स का शुभारंभ
Education Featured

विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में रोड सेफ्टी मैनेजमेंट स्किल एन्हांसमेंट कोर्स का शुभारंभ

विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (VGU) ने मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी के सहयोग से “रोड सेफ्टी मैनेजमेंट स्किल एन्हांसमेंट कोर्स” (नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एक क्रेडिट कोर्स) का शुभारंभ किया। यह एक अभिनव पहल है जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस क्षेत्र में कुशल पेशेवर तैयार करना है।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. एन. डी. माथुर, श्री एम. आर. बगड़िया (से.नि. आरएएस), डॉ. मनोज भट्ट (से.नि. आईपीएस), श्री शांतनु भसीन (ट्रस्टी, मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी), ट्रैफिक पुलिस जयपुर के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

यह कोर्स नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एक स्किल एन्हांसमेंट कोर्स के रूप में तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक ज्ञान एवं कौशल प्रदान करना है, ताकि वे जिम्मेदार रोड यूज़र और रोड सेफ्टी प्रोफेशनल बन सकें।

कोर्स में पाँच प्रमुख मॉड्यूल शामिल हैं — विधिक ढांचा (Legal Framework), सड़क सुरक्षा डेटा विश्लेषण (Road Safety Data Analysis), आपातकालीन प्रतिक्रिया (Emergency Response), डिफेंसिव ड्राइविंग (Defensive Driving) और मोटर वाहन नियमावली (Motor Vehicle Regulations)।

इस कोर्स में अब तक 188 विद्यार्थी पंजीकृत हो चुके हैं। इसे विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी की डॉ. प्रिया मोदी तथा मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी की कार्यकारी निदेशक सुश्री नेहा खुल्लर और परियोजना अधिकारी श्री समीर नैणावत द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है।

इस पहल के माध्यम से विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी का उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और भारतीय सड़कों पर सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सशक्त बनाना है। 

About the author

admin

Add Comment

Click here to post a comment