Home » कोटक सिक्योरिटीज ने दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर चुने
Business Featured

कोटक सिक्योरिटीज ने दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर चुने

देश के लीडिंग ब्रोकरेज हाउस में शामिल कोटक सिक्युरिशेज ने दिवाली मुहुर्त  ट्रेडिंग पर निवेश के लिये टॉप पिक्स चुने है, जिनसे अडानी पोर्ट एण्ड सेज एक्यूटास केमिकल कमिंस इंडिया, इटर्नल, आईसीआईसीआई बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, रिलायंस इण्डस्ट्रीज शामिल है। कोटक सिक्यूरिटीज ने सेक्टर और शेयरो के आंकलन के आधार पर 7 संभावित स्टॉक आइडियाज चुने है, जो संवत 2082 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।

पिछले कुछ तिमाहियों में आरबीआई और सरकार ने ग्रोथ को बढ़ावा देने वाले कई उपाय अपनाए हैं, जो अब धीरे-धीरे नतीजे दिखाने लगेंगे, हालांकि ग्लोबल ग्रोथ में मंदी की तीव्रता के अनुसार जोखिम संतुलित हैं। सरकार ने पहले व्यक्तिगत इनकम टैक्स में छूट (1 लाख करोड़ रुपये) देकर बजटीय प्रोत्साहन दिया था। इसके साथ जीएसटी बेनेफिट मिलकर कंजम्पशन को बढ़ावा देने में मदद करेंगे।

ब्रोकरेज को उम्मीदें हैं कि पिछले 12-15 महीनों में बड़े डाउनग्रेड के बाद अर्निंग में स्थिरता आएगी। वित्तीय वर्ष 27 में मजबूत अर्निंग ग्रोथ का अनुमान है, जो निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए लगभग 18 प्रतिशत का अनुमान है।

हाल के महीनों में ईपीएस डाउनग्रेड की गति में धीमापन देखा गया है, हालांकि वित्तीय वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में मंदी वाले डिमांड वातावरण के कारण कुछ और डाउनग्रेड हो सकते हैं। उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 27 में अर्निंग ग्रोथ ब्रॉड बेस्ड होगी, जिससे अर्निंग के अनुमान में भरोसा बना रहता है। हालांकि, वैश्विक घटनाएं अभी भी अर्निंग की रिकवरी स्टोरी को प्रभावित कर सकती हैं।

अनुमान है कि कमाई में स्थिरता रहेगी। वित्तीय वर्ष 27 में 17.6 प्रतिशत ग्रोथ, ईपीएस लगभग 1,297 रुपये रह सकता है। वित्तीय वर्ष 28 में 14.3 प्रतिशत ग्रोथ, ईपीएस (EPS) लगभग 1,487 रुपये रह सकता है। स्थिर आर्थिक माहौल (मैक्रो) बाजार को ‘हाई फ्लोर’ प्रदान करेगा।

अन्य ग्रोथ फैक्टर में सामान्य और अच्छी मानसून बारिश, ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तविक मजदूरी का लगातार बढ़ना, त्योहारों का मौसम, और कम बेस इफेक्ट हैं। ये सभी फैक्टर वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान बाजार की उम्मीदों और ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद करेंगे।

सेक्टर और शेयरों में हाई वैल्युएशन। वैश्विक चुनौतियां, जो बाजार के लिए ‘लो सीलिंग’ का काम करेंगी। अगले 12-15 महीनों में बाजार से मॉडरेट रिटर्न की उम्मीद है, क्योंकि कमाई में ग्रोथ लोअर मल्टीपल्स से आंशिक रूप से प्रभावित होगी।

हमने बाजार, सेक्टर और शेयरों के आकलन के आधार पर 7 संभावित स्टॉक आइडियाज चुने हैं, जो संवत 2082 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

About the author

admin

Add Comment

Click here to post a comment