Home » भारती एयरटेल ने आईबीएम के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की
Business Featured

भारती एयरटेल ने आईबीएम के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की

भारत की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक, भारती एयरटेल ने आईबीएम (NYSE:IBM) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है ताकि हाल ही में लॉन्च किए गए एयरटेल क्लाउड को और सशक्त बनाया जा सके। यह साझेदारी एयरटेल क्लाउड की टेल्को-ग्रेड विश्वसनीयता, उच्च सुरक्षा और डेटा रेजिडेंसी को, आईबीएम की क्लाउड समाधानों में नेतृत्व क्षमता तथा एआई इंफरेंसिंग के लिए डिज़ाइन की गई उन्नत इन्फ्रास्ट्रक्चर और सॉफ्टवेयर तकनीकों के साथ एकीकृत करेगी।

भारती एयरटेल के वाईस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, “एयरटेल क्लाउड को अत्यधिक सुरक्षित और अनुपालन-सक्षम प्लेटफ़ॉर्म के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो एक फुर्तीले और मज़बूत क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म के रूप में उद्योग के नए मानक स्थापित कर रहा है। आज, आईबीएम के साथ इस साझेदारी के माध्यम से, हम अपने क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म में कई नई क्षमताएँ जोड़ रहे हैं ताकि उन उद्योगों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके जिन्हें आईबीएम पावर सिस्टम्स से माइग्रेशन की आवश्यकता है और जो एआई-रेडी होना चाहते हैं। इस साझेदारी के साथ, हम भारत में अपने उपलब्धता जोन्स को चार से बढ़ाकर दस कर रहे हैं, जिन्हें हमारे अपने अगली पीढ़ी के टिकाऊ डेटा सेंटरों में होस्ट किया जाएगा। हम मिलकर जल्द ही मुंबई और चेन्नई में दो नए मल्टीज़ोन रीजन (MZR) भी स्थापित करेंगे।”

रोब थॉमससीनियर वाईस प्रेजिडेंट एवं मुख्य वाणिज्यिक अधिकारीआईबीएमने कहा, “आज के समय में उद्यमों के सामने आधुनिकीकरण और तेजी से बढ़ती विनियमित तकनीकी व एआई आवश्यकताओं के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती है। भारती एयरटेल के साथ हमारी इस साझेदारी के माध्यम से, भारत भर के ग्राहक आईबीएम की उन इन्नोवाटिव क्लाउड सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे, जो उनके रणनीतिक व्यावसायिक प्राथमिकताओं से जुड़े वर्कलोड्स के लिए डिज़ाइन की गई हैं। हम मिलकर एआई के इस युग में अपने ग्राहकों को वास्तविक रूप से परिवर्तनकारी प्रगति हासिल करने में सहायता करेंगे।”

About the author

admin

Add Comment

Click here to post a comment