Home » इंटरनेशनल सोलर अलायंस का आठवां सत्र 27 से 30 अक्टूबर तक
Business Featured

इंटरनेशनल सोलर अलायंस का आठवां सत्र 27 से 30 अक्टूबर तक

इंटरनेशनल सोलर अलायंस (ISA) का आठवां सत्र 27 से 30 अक्टूबर 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा। यह सत्र “एक सूर्य, एक विश्व, एक दृष्टि” की भावना के साथ दुनिया को सौर ऊर्जा के साझा लक्ष्य से जोड़ेगा।

कार्यक्रम के कर्टेन रेज़र में भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री और ISA असेंबली के अध्यक्ष श्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “भारत ने अपनी नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य तय समय से पाँच वर्ष पहले ही हासिल कर लिए हैं। आज हमारी कुल बिजली क्षमता का 50 प्रतिशत हिस्सा गैर-जीवाश्म स्रोतों से आता है। करीब 125 गीगावाट सौर क्षमता के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर उत्पादक देश है। यह उपलब्धि केवल आंकड़ों की नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में आए बदलाव की कहानी है। विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा ने गांवों के घरों में रोशनी लाई है, स्वास्थ्य केंद्रों को सशक्त बनाया है और किसानों को नई ताकत दी है। ‘पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना’ के तहत अब तक 20 लाख से ज्यादा परिवार सौर ऊर्जा से लाभान्वित हो चुके हैं।”

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री संतोष कुमार सारंगी ने कहा, “भारत सौर ऊर्जा में तीसरे, पवन ऊर्जा में चौथे और कुल नवीकरणीय क्षमता में तीसरे स्थान पर है। सौर मॉड्यूल निर्माण में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। अब ग्रीन हाइड्रोजन जैसे नए क्षेत्रों में भी देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। 2031 तक 5 मिलियन टन ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।”

About the author

admin

Add Comment

Click here to post a comment