Home » आईएफएटी इंडिया 14 अक्टूबर से मुंबई, दुनियाभर से आएंगे विजिटर
Business Featured

आईएफएटी इंडिया 14 अक्टूबर से मुंबई, दुनियाभर से आएंगे विजिटर

 वॉटर, सीवेज़, सॉलिड वेस्ट और रिसाईक्लिंग टेक्नोलॉजी के लिए देश के सबसे बड़े ट्रेड फेयर, आईएफएटी इंडिया 2025 का आयोजन 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर (एनईएससीओ), मुंबई में हो रहा है। आईएएफटी इंडिया 2025 के आयोजक मेसे मुंशेन इंडिया हैं। पर्यावरण और इन्फ्रास्ट्रक्चर के बढ़ते दबाव के बीच यह अभी तक का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें पूरे विश्व के इनोवेटर्स, घरेलू खरीददार और नीति निर्माता हिस्सा ले रहे हैं।

45,000 वर्गमीटर में फैले इस साल के ट्रेड फेयर में 30 से अधिक देशों के 500 से अधिक संस्थान व्यापारिक प्रदर्शनियाँ लगा रहे हैं। इन्हें देखने के लिए 50 से अधिक देशों के 28,000 से अधिक ट्रेड विज़िटर्स के आने की उम्मीद है। ट्रेड फेयर में कैनेडा, नीदरलैंड्स, जर्मनी, साउथ कोरिया, हंगरी और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के पवेलियन दिखाई देंगे।

भूपिंदर सिंह, प्रेसिडेंट आईएमईए (इंडिया, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका), मेसे मुंशेन और सीईओ, मेसे मुंशेन इंडिया ने कहा, ‘‘भारत एक ऐसे मोड़ पर आ गया है, जब अपशिष्ट और जल समाधान कोई विकल्प नहीं, बल्कि सस्टेनेबल आर्थिक विकास के सबसे महत्वपूर्ण पहलू बन गए हैं। टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, निवेश के अवसरों और व्यापारिक नेटवर्किंग के लिए आईएफएटी एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बन गया है। इस साल इसके लिए मिली रिकॉर्ड प्रतिभागिता के साथ हमें उम्मीद है कि यहाँ पर बड़े वैश्विक गठबंधन होंगे।’’

About the author

admin

Add Comment

Click here to post a comment