Home » उत्तर प्रदेश सरकार के एसएमएमई विभाग और राज्य की महत्वाकां ‘एक जिला एक उत्पाद’ इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025
Business Featured

उत्तर प्रदेश सरकार के एसएमएमई विभाग और राज्य की महत्वाकां ‘एक जिला एक उत्पाद’ इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025

भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 में हिस्सा लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग और राज्य की महत्वाकांक्षी एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) पहल के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत किया है। 25 से 29 सितंबर, 2025 तक चलने वाले इस पांच दिवसीय आयोजन का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया। गठजोड़ के तहत फ्लिपकार्ट ने अपने मार्केटप्लेस पर एमएसएमईओडीओपी एवं जीआई-टैग वाले सेलर्स को ऑनबोर्ड करने के लिए यूपीआईटीएस 2025 में समर्पित स्टॉल लगाया है।

फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ‘पूरे भारत में एमएसएमईकारीगरों और उद्यमियों को सशक्त करने का फ्लिपकार्ट का लक्ष्य समावेशी विकास एवं डिजिटल सशक्तीकरण के भारत सरकार के एजेंडा के अनुरूप ही है। छोटे कारोबारियों को टेक्नोलॉजी एवं ई-कॉमर्स के माध्यम से राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच प्रदान करते हुए हम विकसित भारत के सफर में लगातार योगदान कर रहे हैं। यूपीआईटीएस 2025 में हमारी सहभागिता डिजिटल टूल्सक्षमता निर्माण एवं राष्ट्रीय बाजार तब पहुंच के माध्यम से एमएसएमईकारीगरों एवं ओडीओपी उद्यमियों को सशक्त करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हमारे गठजोड़ को दर्शाती है।

फ्लिपकार्ट ट्रेनिंग की विभिन्न पहल के माध्यम से क्षमता निर्माण कर रहा है और कारीगरों एवं उद्यमियों को डिजिटल कौशल से लैस कर रहा है। साथ ही कन्नौजभदोहीबाराबंकीबुलंदशहरफीरोजाबादगोरखपुरलखनऊकानपुरमेरठसीतापुरउन्नाववाराणसी एवं मुरादाबाद जैसे जिलों से राज्य के अनूठे उत्पादों को फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म और समर्थ प्रोग्राम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर ग्राहकों तक पहुंचाने में सक्षम बना रहा है।