भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 में हिस्सा लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग और राज्य की महत्वाकांक्षी ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) पहल के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत किया है। 25 से 29 सितंबर, 2025 तक चलने वाले इस पांच दिवसीय आयोजन का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया। गठजोड़ के तहत फ्लिपकार्ट ने अपने मार्केटप्लेस पर एमएसएमई, ओडीओपी एवं जीआई-टैग वाले सेलर्स को ऑनबोर्ड करने के लिए यूपीआईटीएस 2025 में समर्पित स्टॉल लगाया है।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ‘पूरे भारत में एमएसएमई, कारीगरों और उद्यमियों को सशक्त करने का फ्लिपकार्ट का लक्ष्य समावेशी विकास एवं डिजिटल सशक्तीकरण के भारत सरकार के एजेंडा के अनुरूप ही है। छोटे कारोबारियों को टेक्नोलॉजी एवं ई-कॉमर्स के माध्यम से राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच प्रदान करते हुए हम विकसित भारत के सफर में लगातार योगदान कर रहे हैं। यूपीआईटीएस 2025 में हमारी सहभागिता डिजिटल टूल्स, क्षमता निर्माण एवं राष्ट्रीय बाजार तब पहुंच के माध्यम से एमएसएमई, कारीगरों एवं ओडीओपी उद्यमियों को सशक्त करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हमारे गठजोड़ को दर्शाती है।’
फ्लिपकार्ट ट्रेनिंग की विभिन्न पहल के माध्यम से क्षमता निर्माण कर रहा है और कारीगरों एवं उद्यमियों को डिजिटल कौशल से लैस कर रहा है। साथ ही कन्नौज, भदोही, बाराबंकी, बुलंदशहर, फीरोजाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, सीतापुर, उन्नाव, वाराणसी एवं मुरादाबाद जैसे जिलों से राज्य के अनूठे उत्पादों को फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म और समर्थ प्रोग्राम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर ग्राहकों तक पहुंचाने में सक्षम बना रहा है।
Add Comment