Home » एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का एयू कोस्मो क्रेडिट कार्ड लांच
Business Featured

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का एयू कोस्मो क्रेडिट कार्ड लांच

भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने अग्रणी ‘क्रेडिट ऑन यूपीआई’ प्लेटफ़ॉर्म कीवी (Kiwi) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है और एयू कोस्मो (KOSMO) क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह कार्ड रुपे नेटवर्क पर आधारित है और पूरी तरह डिजिटल ऑनबोर्डिंग, सहज यूपीआई इंटिग्रेशन तथा यूपीआई ट्रांजैक्शन पर आकर्षक रिवॉर्ड्स जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है। यह एयू एसएफबी और कीवी की समावेशी और टेक-प्रेरित बैंकिंग की साझा दृष्टि को दर्शाता है।

यूपीआई के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के व्यापारियों पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन की सुविधा देकर एयू कोस्मो क्रेडिट कार्ड भारत में रोज़मर्रा के खर्चों के लिए बढ़ती यूपीआई पसंद को पूरा करता है। यह कार्ड एयू एसएफबी के उस व्यापक लक्ष्य के अनुरूप है जिसके तहत वह वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दे रहा है — वर्तमान में उसके 70% से अधिक बैंकिंग केंद्र अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। शहरी ग्राहकों के अलावा, यह कार्ड उन नए ग्राहकों के लिए भी डिज़ाइन किया गया है जो पहली बार क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करेंगे, जैसे युवा पेशेवर और टेक-सेवी उपभोक्ता जो डिजिटल-फर्स्ट अनुभव चाहते हैं। यह कार्ड आधुनिक वित्तीय आदतों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित और लचीला भुगतान अनुभव प्रदान करता है।

कोस्मो नाम इस प्रोडक्ट की दूरदृष्टि को दर्शाता है, जो बदलते डिजिटल भुगतान परिदृश्य में इसकी स्थिति को रेखांकित करता है। यह लॉन्च उस समय हुआ है जब भारत में यूपीआई का उपयोग लगातार तेज़ी से बढ़ रहा है — अगस्त 2025 में यूपीआई पी2एम भुगतान में साल-दर-साल 26% की वृद्धि हुई और लेनदेन मूल्य ₹7.2 लाख करोड़ पार कर गया। रुपे की क्रेडिट कार्ड हिस्सेदारी भी वित्त वर्ष 2023 में 3% से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में लगभग 12% तक पहुँच गई है, और अब सभी क्रेडिट कार्ड लेनदेन में से लगभग 28% रुपे द्वारा संचालित हैं।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ उत्तम टिबरेवाल ने कहा: “नई पीढ़ी के ग्राहक बैंकिंग को सिर्फ एक वित्तीय सेवा नहीं बल्कि अपनी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा मानते हैं। एनपीसीआई का यूपीआई प्लेटफ़ॉर्म डिजिटल भुगतान को तेज़, सुरक्षित और सुलभ बनाकर वैश्विक मानक स्थापित कर चुका है। कीवी के साथ साझेदारी करके हम अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल क्रेडिट अनुभव को और बेहतर बना रहे हैं तथा क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो को मज़बूत कर रहे हैं। एयू कोस्मो क्रेडिट कार्ड हमारे मौजूदा रुपे कार्ड पोर्टफोलियो को पूरक बनाता है और भुगतान ईकोसिस्टम में नवाचारी, ग्राहक-केंद्रित समाधान देने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।”

कीवी के सह-संस्थापक और चीफ़ बिज़नेस ऑफ़िसर मोहित बेदी ने कहा: “कीवी में हमारा मिशन क्रेडिट को सरल और सुलभ बनाना है। एयू एसएफबी की शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण बाज़ारों में मजबूत उपस्थिति के चलते यह साझेदारी हमें नए ग्राहकों को सशक्त बनाने और पारंपरिक क्षेत्रों से परे क्रेडिट पैठ बढ़ाने में मदद करेगी। एनपीसीआई का यूपीआई-सक्षम रुपे क्रेडिट कार्ड एक उत्कृष्ट माध्यम है और हम इसके प्रसार का नेतृत्व कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों के लिए क्रेडिट अनुभव को बदल रहे हैं। पिछले दो वर्षों में हमने रुपे क्रेडिट कार्ड के अपनाने, उपयोग और बनाए रखने में तेज़ वृद्धि देखी है। इस साझेदारी के माध्यम से हम और अधिक ग्राहकों को सहज, पुरस्कृत और सुविधाजनक डिजिटल भुगतान अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।”

एयू कोस्मो क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएंः 

●        लाइफटाइम फ्री कार्ड: कोई वार्षिक या नवीनीकरण शुल्क नहीं।

●        आकर्षक रिवॉर्ड्स: कीवी ऐप के माध्यम से यूपीआई , रिटेल या ऑनलाइन — हर ख़र्च पर रिवॉर्ड पाएं।

●        फ्यूल सरचार्ज माफ़ी: 1% फ्यूल सरचार्ज छूट के साथ अधिक बचत करें।

●        स्कैन और पे सुविधा: किसी भी यूपीआई-इनेबल्ड मर्चेंट क्यूआर कोड पर क्रेडिट भुगतान करें — फ़िज़िकल कार्ड की ज़रूरत नहीं।