Home » मलाबार ग्रुप और डब्ल्यूएचओ ने शुरू किया ‘नर्चरिंग बीगिनिंग्स’ प्रोजेक्ट
Business Featured

मलाबार ग्रुप और डब्ल्यूएचओ ने शुरू किया ‘नर्चरिंग बीगिनिंग्स’ प्रोजेक्ट

मलाबार ग्रुप ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को आगे बढ़ाते हुए डब्ल्यूएचओ इंडिया के साथ मिलकर एक नया सीएसआर प्रोजेक्ट ‘नर्चरिंग बीगिनिंग्स’ शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट का मकसद शहरों की गरीब बस्तियों में रहने वाली मांओं और बच्चों को बेहतर पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं देना है. साथ ही इसका उद्देश्य बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना भी है.

इसके लिए मलाबार ग्रुप के कोझिकोड, कुट्टिकट्टूर स्थित मुख्यालय में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इस मौके पर डब्ल्यूएचओ इंडिया के प्रतिनिधि डॉ रोडेरिको एच ओफ्रिन, डब्ल्यूएचओ के नेशनल प्रोफेशनल ऑफिसर डॉ बी मुहम्मद अशील, मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर (इंडिया ऑपरेशंस) अशर ओ, ग्रुप एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निशाद एके, एनजीओ ‘थनल’ के चेयरमैन डॉ वी इदरीस, मलाबार ग्रुप के सीनियर डायरेक्टर्स और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. यह प्रोजेक्ट मलाबार चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए लागू होगा.

मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने इस मौके पर कहा, “नर्चरिंग बीगिनिंग्स हमारे लिए बहुत खास प्रोजेक्ट है, जो हमारे ‘हंगर फ्री वर्ल्ड’ प्रोग्राम को और मजबूत करता है. बच्चे तभी अपने पूरे दमखम के साथ बढ़ सकते हैं, जब उन्हें गर्भावस्था से लेकर शुरुआती सालों में शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से सही पोषण मिले. दुर्भाग्य से, हमारे समाज में कई लोग इससे वंचित हैं. डब्ल्यूएचओ इंडिया के साथ मिलकर मलाबार ग्रुप एक स्वस्थ समाज बनाने की जिम्मेदारी निभा रहा है. हम डब्ल्यूएचओ के समर्थन एवं सहयोग के लिए आभारी हैं.’’

डब्ल्यूएचओ इंडिया के प्रतिनिधि डॉ. रोडेरिको एच ओफ्रिन ने कहा, ‘‘हम मलाबार ग्रुप को इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए बधाई देते हैं, जो अगली पीढ़ी को स्वस्थ बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. पोषण और देखभाल मांओं और बच्चों का मूलभूत अधिकार है और यह समाज की जिम्मेदारी है. मलाबार ग्रुप पहले से ही कई प्रभावी सीएसआर प्रोजेक्ट चला रहा है. हमें यकीन है कि नर्चरिंग बीगिनिंग्स भी बहुत सफल होगा.’’