Home » आईआईजेएस मुंबई में बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी का भव्य शुभारंभ
A Dazzling Launch of Business of Jewellery (BOJ) at IIJS
A Dazzling Launch of Business of Jewellery (BOJ) at IIJS
Business Featured

आईआईजेएस मुंबई में बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी का भव्य शुभारंभ

मुंबई, 06 अगस्त 2025: रत्न और आभूषण उद्योग ने एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना जब बहुप्रतीक्षित मीडिया हाउस, बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी (BOJ), का भारत अंतर्राष्ट्रीय आभूषण शो (IIJS) के दौरान उद्योग के दिग्गजों की उपस्थिति में भव्य शुभारंभ हुआ।

बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी, जिसकी स्थापना गुंजन जैन द्वारा की गई है, एक भविष्य-केन्द्रित मंच है जो आभूषण पत्रकारिता को बुद्धिमत्तापूर्ण कंटेंट, वैश्विक दृष्टिकोण और नई पीढ़ी के नेताओं एवं विरासत ब्रांडों पर फोकस के साथ फिर से परिभाषित करने के लिए समर्पित है। यह शुभारंभ ज्वेलरी मीडिया की दिशा में एक नए अध्याय की शुरुआत है।

इस अवसर पर कई प्रमुख उद्योग नेता उपस्थित रहे: इन में, श्री किरीट भानसाली, चेयरमैन, GJEPC – मुख्य अतिथि,- श्री प्रमोद डेरेवाला, नेशनल चेयरमैन, नेशनल जेम एंड ज्वेलरी काउंसिल ऑफ इंडिया – मुख्य अतिथि, श्री निरव भानसाली, कन्वेनर – नेशनल एग्जिबिशन, GJEPC – विशिष्ट अतिथि, श्री सचिन जैन, रीजनल सीईओ – WGC इंडिया – विशिष्ट अतिथि, श्री निर्मल बर्डिया, डायरेक्टर, RMC जेम्स इंडिया लिमिटेड – विशिष्ट अतिथि, श्री राजू जी मंगोड़ीवाला, उपाध्यक्ष, ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर – विशिष्ट अतिथि,- श्री कमल कोठारी, कोषाध्यक्ष, JJS – विशिष्ट अतिथि शामिल है।

गुंजन जैन ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी के विजन को साझा किया: “यह सिर्फ एक मैगज़ीन नहीं है — यह एक मूवमेंट है। बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी भारतीय आभूषण उद्योग की कहानी को वैश्विक स्तर तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है, और विशेष रूप से जयपुर जैसे डिज़ाइन-समृद्ध क्षेत्रों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का लक्ष्य रखता है।”

प्रिंट मैगज़ीन, मजबूत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और अंतरराष्ट्रीय लेखकों के साथ, बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी इस उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगा — कला, नवाचार और समझदारीपूर्ण कहानियों को आगे बढ़ाते हुए।