जब दुश्मन परदे के पीछे से चुपचाप हमला करता है, तो उसे पहचानने और रोकने के लिए बस एक ही नाम याद आता है — हिम्मत सिंह। जियोहॉटस्टार पर ‘स्पेशल ऑप्स सीज़न 2’ की स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है, और यह एक बार फिर देश में थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर कहानियों का जादू लौटाकर लाया है। इस बार भी के के मेनन अपने प्रतिष्ठित किरदार, रॉ अधिकारी हिम्मत सिंह के रूप में वापसी कर रहे हैं — और इस बार मिशन पहले से कहीं ज़्यादा गंभीर, जटिल और खतरनाक है।
‘स्पेशल ऑप्स 2’ की कहानी एक ऐसे अस्थिर वैश्विक माहौल में रची गई है, जहाँ जंग अब मैदानों में नहीं बल्कि डिजिटल क्लाउड में लड़ी जाती है। दुश्मन हमारे बीच ही मौजूद होता है — हमारे डेटा, हमारी आदतों और हमारी कमजोरियों में। जब सुनियोजित साइबर हमले देश की स्थिरता को हिला देते हैं, तब हिम्मत सिंह और उनकी स्पेशल टीम एक ऐसी जंग में उतरती है जिसमें न आवाज़ होती है, न बारूद — लेकिन असर पूरे देश को झकझोर देता है।
आज की ऑडियंस को जो सबसे ज़्यादा प्रभावित करता है, वह है किरदारों की सच्चाई। अब सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि किरदार को जीना ज़रूरी हो गया है। यही दिखाते हुए करण टैकर ने ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की शूटिंग के दौरान अपने सबसे बड़े डर — ऊंचाई — का सामना किया। दुनिया के सबसे ऊंचे डैम्स में से एक पर एक अहम स्टंट शूट करते वक्त उन्होंने डर को पीछे छोड़ते हुए अपने किरदार की तरह सोचना शुरू किया। खुद से कहा, “एक एजेंट कभी दबाव में नहीं टूटता।” और यही सोच उन्हें हालात से ऊपर उठकर परफॉर्म करने की ताक़त देती रही।
Add Comment