Home » श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स को प्लेटिनम अवार्ड
Business Featured

श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स को प्लेटिनम अवार्ड

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से इंडक्शन एवं  हीटिंग फर्नेस श्रेणी में चयनित उद्यमियों को प्लेटिनम और गोल्ड अवार्ड दिए गए। मंडल के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने इंडेक्स फर्नेस श्रेणी में श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स जयपुर लिमिटेड के डायरेक्टर विनोद गुप्ता को अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंडल के सदस्य विजय एन. उपस्थित थे। गौरतलब है कि यह अवार्ड समारोह 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। इस दौरान झंडारोहण के बाद नौ उद्योगों को सम्मानित किया गया। श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स को पहले भी कई राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।