हिन्दवेयर स्मार्ट एप्लांयसेज ऑप्टिमस आई प्रो. मैक्सएक्स भारत की पहली आईओटी सक्षम चिमनी एवं ऊषा न्यूट्रीप्लस बोल्ड प्रेस जूसर के लिये अपनी गुणवत्ता के दम पर बाजार में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है।
हिन्दवेयर चिमनी पारंपरिक ऑटो-क्लीन किचन चिमनी की तुलना में 32% कम शोर पैदा करती है। थर्मल ऑटोक्लीन टेक्नोलॉजी से लैस, यह मैन्युअल रूप से बिना किसी अतिरिक्त परेशानी के अंदर से चिमनी के आसान रखरखाव और सफाई में मदद करता है। यह डिस्प्ले में रीयल-टाइम क्लॉक प्रदान करता है और फिल्टरलेस तकनीक के साथ आता है जो अपनी बेहतर सक्शन क्षमताओं के कारण भारतीय रसोई में भारी-भरकम खाना पकाने के लिए आदर्श है।
ऊषा न्यूट्रिप्रेससीपीजे तरह-तरह की सब्जियों और फलों के जूस निकालने का प्रयोग करने के लिए बहुत ही बढ़िया है। ककड़ी, गोभी, चुकंदर, सेब और आंवला जैसे फलों और सब्जियों के जूस निकालने का प्रयोग करने के लिए भी यह बेहद परफेक्ट हैं।
यह कम तापमान पर संचालित होने वाली जूसिंग टेक्नोलॉजी है। यह 67 आरपीएम पर फलों का जूस धीरे-धीरे निकालता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि अपना काम शांति से करने वाले जूसर में फलों के सभी पोषक तत्व और एंटी ऑक्सिडेंट्स बरकरार रहे और आपके जूस का गिलास स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ स्वादिष्ट भी हो।













Add Comment