लाईनमैन के योगदान को सम्मानित करने के लिए राज्य एवं प्राईवेट डिस्कॉम्स द्वारा ‘लाईनमैन दिवस’ मनाने की परंपरा शुरू करने के लिए भारत के केंद्रीय बिजली प्राधिकरण (सीईए) ने टाटा पॉवर दिल्ली वितरण लिमिटेड के साथ 4 मार्च, 2023 को नई दिल्ली में लाईनमैन दिवस के तीसरे संस्करण का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य बिजली वितरण के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ- लाईनमैन और ग्राउंड मेंटेनेंस स्टाफ के अथक प्रयासों को सम्मानित करना है।
इस अभियान के बारे में श्री गणेश श्रीनिवासन, सीईओ, टाटा पॉवर दिल्ली वितरण लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें इस अभियान का प्रणेता बनने पर गर्व है। हमें खुशी है कि पूरे देश के डिस्कॉम हमारे फ्रंटलाईन कर्मियों की निस्वार्थ प्रतिबद्धता और सेवा को पहचान देने के लिए हमारे साथ आ रहे हैं। लाईनमैन दिवस के समारोह के साथ हम निरंतर बिजली की आपूर्ति बनाए रखने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके द्वारा दी जाने वाली तत्पर सेवा की चुनौतीपूर्ण प्रकृति के लिए उन्हें राष्ट्रीय पहचान देना चाहते हैं।’’
स्टेट डिस्कॉम ईईएसएल – राजस्थान से लाईनमैन, भंवर लाल उपाध्याय, दीपक जैसवाल, गजराज सिंह राठौर, राजेश कुमार शर्मा, अनवर हुसैन, दीपक गहलोत, कल्याण दान, सुनील मिश्रा, संकर सिंह, विजय कुमार वर्मा को श्री घनश्याम प्रसाद, चेयरपर्सन एवं एक्स-ऑफिशियो सेक्रेटरी, भारत सरकार, केंद्रीय बिजली प्राधिकरण, बिजली मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम की थीम, ‘‘सेवा, सुरक्षा, स्वाभिमान’’ थी, जो बिजली लाईन के रिपेयर और मेंटेनेंस के लिए इमरजेंसी कॉल्स पर लाईनमैन की सावधान कार्रवाई का चित्रण करती है। इस समारोह के बारे में श्री घनश्याम प्रसाद, चेयरपर्सन एवं एक्स-ऑफिशियो सेक्रेटरी, भारत सरकार, केंद्रीय बिजली प्राधिकरण, बिजली मंत्रालय ने कहा, ‘‘लाईनमैन देश के बिजली क्षेत्र की जीवनरेखा होते हैं। उपभोक्ताओं को भरोसेमंद और बिना रुके निरंतर बिजली देने के लिए अत्यधिक कठोर परिश्रम और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है। ‘लाईनमैन दिवस’ का जश्न उनकी निस्वार्थ सेवा के प्रति हमारी भावना को अभिव्यक्त करने का एक तरीका है। अपने लाईनमैन और ग्राउंड स्टाफ के कठोर परिश्रम की सराहना करने के अलावा हम कार्यस्थल पर उनकी सुरक्षा को लेकर सचेत और सावधान भी हैं। हमें उम्मीद है कि यह खास दिन उनके साथ हमारे संबंध को मजबूत करेगा और उन्हें पूरी तत्परता से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
साल 2021 में टाटा पॉवर दिल्ली वितरण लिमिटेड ने लाईनमैन दिवस मनाने की परंपरा शुरू की। इस दिवस का उद्देश्य सभी ग्राउंड स्टाफ सदस्यों के कठोर परिश्रम के लिए उन्हें सम्मानित करना है। सीईए इस अभियान में सक्रिय सहयोग और प्रोत्साहन दे रहा है। इस साल लाईनमैन के तीसरे संस्करण में विभिन्न राज्यों जैसे असम, बिहार, चंडीगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, और उत्तर प्रदेश के डिस्कॉम्स ने हिस्सा लिया।
20 राज्यों और प्राईवेट डिस्कॉम्स के 100 से ज्यादा लाईनमैन इस जश्न में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुँचे। पूरे देश में 100 से ज्यादा डिस्कॉम्स ने अपनी-अपनी जगहों पर लाईनमैन दिवस मनाया, और इस अवसर पर 50,000 से ज्यादा लाईनमैन को सम्मानित किया गया।












Add Comment