Home » 33वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण समापन दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
Business Featured

33वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण समापन दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर के तत्वा्वधान में राजस्थान राज्य की प्रधान खनिजों की खदानों हेतु 33वाँ खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के समापन दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस वर्ष के आयोजन की मेजबानी राजस्थान राज्य के पाली जिले में स्थित न्युवोको विस्टास कॉरपोरेशन लिमिटेड के निम्बोल सीमेंट प्लांट द्वारा की गयी। न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, भारत की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी और पूर्वी भारत में अग्रणी सीमेंट कंपनी, क्षमता के मामले में। समापन दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 09 जनवरी, 2023 को इण्डाना पैलेस जोधपुर में किया गया। इस बैठक में राजस्थान राज्य की प्रधान खनिजों की खदानों के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खान मंत्रालय, भारत सरकार, भारतीय खान ब्यूरो, श्री पी एन शर्मा, मुख्य खान नियंत्रक, नागपुर रहे। विशिष्ट अतिथि उदयपुर अंचल के खान नियंत्रक श्री रजनीश पुरोहित रहे। श्री डी आर गुर्जर वरिष्ठ सहायक खान नियंत्रक, अजमेर एवं श्री लोकेश कुमार बाहेती, विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्युवोको विस्टास कॉरपोरेशन लिमिटेड की इकाई निम्बोल सीमेंट वर्क्स के यूनिट हेड श्री लोकेश कुमार बाहेती ने की। मनीष तोषनीवाल, खान प्रमुख जे के सीमेंट कार्यक्रम के उपाध्यक्ष थे।

कार्यक्रम का सुभारम्भ गणेश वंदना से किया गया तथा इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना प्रस्तुत गयी। इससे पूर्व कार्यक्रम का सुभारम्भ करते हुए अपने स्वागत भाषण में न्युवोको विस्टास कॉरपोरेशन लिमिटेड की इकाई  निम्बोल सीमेंट वर्क्स के यूनिट हेड श्री लोकेश कुमार बाहेती ने राजस्थान की प्रधान खनिज की खानों से आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया। श्री बाहेती ने बताया की उनकी इकाई में पर्यावरण संरक्षण को उच्च प्राथमिकता देते हुए ही समस्त कार्यप्रणाली काम में ली जाती हैं। सतत विकास हमारे व्यवसाय का एक अभिन्न अंग है और यही हमारी भविष्य की विकास रणनीति का मूल है। हमने हमेशा एक ऐसे विकास की कल्पना की है जो समावेशी हो और जिसका लक्ष्य सभी हितधारकों की संपूर्ण समृद्धि हो।

समारोह के समन्वयक श्री दाताराम गुर्जर ने अपने उद्धबोधन में बताया कि खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण का प्रबंधन अजमेर क्षेत्र कि मेजर मिनरल खानें बखूबी से कर रही हैं।

समारोह में एक ओर जहाँ श्री पी एन शर्मा जी ने खनन क्षेत्र में होने वाले नए नए शोध के बारे में जानकारी दी, वहीं श्री रजनीश पुरोहित स्टार रेटिंग के दायरे को बढ़ने में बल दिया।

आयोजन में राजस्थान प्रदेश की प्रधान खनिज की 60 ओपनकास्ट एवं अंडर-ग्राउंड खदानों ने भाग लिया। विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिता हेतु समस्त खदानों को पांच समूहों में रख कर मूल्यांकन किया गया। भारतीय खान ब्यूरो से श्री दिलीप जैन, वरिष्ठ खनन भूविज्ञानी खान पर्यावरण विषय पर तैयार किये गए पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम में समस्त भाग लेने वाली खदानों को निर्णायक मंडल द्वारा तैयार किये गए परिणामों के आधार पर 150 ट्रॉफीज प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह को श्री पी एन शर्मा, श्री रजनीश पुरोहित, श्री डी आर गुर्जर एवं श्री लोकेश कुमार बाहेती ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राजस्थानी रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किये गए साथ ही राजस्थानी लोक नृत्यों की भी सुन्दर प्रस्तुतियां की गयी।

इस अवसर पर पर्यावरण एवं खान संबंधित तकनिकी जानकारी से भरपुर एवं विगत दिनों में जारी हुए राज-पत्रों तथा परिपत्रों युक्त स्मारिका का अनावरण भी किया गया।  

बैठक में भारतीय खान ब्यूरो से श्री दिलीप जैन, वरिष्ठ खनन भूविज्ञानी, श्री पंकज कुलश्रेष्ठ, सहायक खान नियंत्रक, सुश्री मीनाक्षी कुमावत, कनिष्ठि सांख्यिकी अधिकारी एवं मैसर्स आरएसएमएम लिमिटेड, मैसर्स हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, मैसर्स हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, मैसर्स श्री सीमेंट, मैसर्स वंडर सीमेंट, मैसर्स जे.के. सीमेंट, मैसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट, मैसर्स एम.पी. बिरला ग्रुप, मैसर्स मंगलम सीमेंट, मैसर्स इंडिया सीमेंट, मैसर्स उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड, मैसर्स जे.के. लक्ष्मी सीमेंट, मैसर्स अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड, मैसर्स एसीसी सीमेंट लिमिटेड, मैसर्स जिंदल लिमिटेड, मैसर्स न्यू विस्टा कॉरपोरेशन लिमिटेड, मैसर्स वोलके्म इंडस्ट्रीज लिमिटेड तथा मैसर्स सीमा मिनरल्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के अंत में आयोजन के संयोजक श्री नितिन पुरोहित ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में सम्मलित होने वाली समस्त खनन इकाइयों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु भारतीय खान ब्यूरो के क्षेत्रिय अधिकारी, अजमेर माननीय श्री जी. के. जाँगिड़ द्वारा पूर्ण रूप से मार्गदर्शन दिया गया।