Home » जेनसोल इंजीनियरिंग का राजस्व बढ़कर 1385 करोड़ रूपए हुआ
Business Featured

जेनसोल इंजीनियरिंग का राजस्व बढ़कर 1385 करोड़ रूपए हुआ

सौर ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। कंपनी का राजस्व 63 करोड़ रुपए (वित् वर्ष 21) से बढ़कर 1,385 करोड़ रुपए (वित् वर्ष 25) हो गया है, लेकिन हाल ही में नकदी प्रवाह में समस्या के कारण क्रेडिट रेटिंग में गिरावट आई।

जेनसोल इंजीनियरिंग ने मजबूती की दिशा  में जो बड़े फैसले लिए है उनमें शामिल है

• कर्ज में कमी: कंपनी 2,997 इलेक्ट्रिक वाहनों को 315 करोड़ रुपए में और एक सहायक कंपनी को 350 करोड़ रुपए में बेचकर 665 करोड़ रुपए का कर्ज कम करेगी। इससे कंपनी का ऋण-इक्विटी अनुपात 0.8 हो जाएगा। •

प्रमोटरों का भरोसा: प्रमोटरों ने 871 रुपए प्रति शेयर पर कंपनी में दोबारा निवेश किया और 2.37% हिस्सेदारी (9 लाख शेयर) बेचकर नकदी बढ़ाने का फैसला किया। • मजबूत भविष्य: कंपनी के पास 7,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है, जो भविष्य में अच्छा व्यापार दर्शाता है।

• बोर्ड बैठक (13 मार्च 2025): इसमें नए फंड जुटाने और 1:10 स्टॉक स्प्लिट पर चर्चा होगी, जिससे निवेशकों को फायदा होगा।