Home » जुकोल फाउंडेशन डे पर युवाओं को किया संबोधित
Business Featured

जुकोल फाउंडेशन डे पर युवाओं को किया संबोधित

राजस्थान सरकार के युवा मामले और खेल मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं ओलंपियन श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ज़ुकोल फाउंडेशन डे के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “युवा केवल नौकरी ढूंढने वाले नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाले, नवाचार के वाहक और आत्मनिर्भर भारत के स्तंभ हैं।” कर्नल राठौड़ ने ज़ुकोल ग्रुप (ZUCOL Group) और परमार्थम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके प्रयासों की प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि, “भारत की युवा शक्ति न केवल अपना भविष्य संवार सकती है, बल्कि संपूर्ण विश्व में भारत को अग्रणी राष्ट्र बना सकती है।” उन्होंने कहा कि युवाओं में असंभव को संभव करने की अपार शक्ति होती है।

विशेष अतिथि श्री शिव लहरी जी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण केवल सरकारों या संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने परमार्थम की पहलों की सराहना करते हुए कहा कि “शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन मिलकर एक सशक्त समाज का निर्माण करते हैं।”

इस अवसर पर ज़ुकोल ग्रुप के चेयरमैन श्री अंकुश तांबी (आईआईटी दिल्ली) और सीईओ डॉ. संजय खंडेलवाल ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में श्रीमती सौम्या गुर्जर (महापौर, जयपुर ग्रेटर), श्री राजाराम जी (क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विश्व हिंदू परिषद, राजस्थान),श्री जुगल किशोर जी (केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद) श्री मोतीलाल मीणा (प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान) और रामानंद जी (अखिल भारतीय सहमंत्री, क्रीड़ा भारती) जैसे प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।

इन गणमान्य व्यक्तियों ने ज़ुकोल और परमार्थम द्वारा किए जा रहे सामाजिक और शैक्षिक प्रयासों की सराहना की तथा इस पहल को और अधिक विस्तार देने की आवश्यकता पर बल दिया।

ज़ुकोल भारतीय छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई और करियर बनाने का सपना साकार कर रहा है। हम एडमिशन गाइडेंस, वीज़ा असिस्टेंस, एजुकेशन लोन और विदेश में नौकरी की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। हमारी सेवाओं के माध्यम से हजारों छात्र प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले रहे हैं और ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बना रहे हैं। विशेष रूप से ज़ुकोल में 65% रोजगार के अवसर महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिले।

परमार्थम एक सामाजिक संगठन है जो शिक्षा, नैतिक मूल्यों और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के बच्चों और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, संस्कार एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपने जीवन को एक नई दिशा दे सकें।