Home » डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ की पहली सालगिरह का जश्‍न
Entertainment Featured

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ की पहली सालगिरह का जश्‍न

जब से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ की नायिकाओं ने बंदूकें तानकर मातृसत्‍ता की धमक दिखाई है, तभी से दबंगई को नये मायने मिले हैं! दुनिया के सबसे खतरनाक धंधों में से एक को चलाने वाली धुआंधार मातृसत्‍ता दिखाने वाले ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ ने समीक्षकों और दर्शकों पर अपनी मजबूत छाप छोड़ी है। लगातार एक के बाद एक दिखे अभूतपूर्व नजारों वाली इस सीरीज में सदाबहार डिम्‍पल कपाडि़या को उनके सबसे घातक अवतार में पेश किया गया था। उनके साथ नये कलाकारों, जैसे कि राधिका मदान, अंगीरा धर, ईशा तलवार और दीपक डोबरियाल ने फ्लेमिंगोज़ की डरावनी दुनिया को पूरा किया! मशहूर फिल्‍मकार होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्‍म्‍स द्वारा निर्मित ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम हो रही है।

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ की पहली सालगिरह का जश्‍न मनाते हुए, निर्देशक होमी अदजानिया ने कहा‘‘हमारे शो को एक साल हो चुका है! मुझे ऐसी मजबूत महिलाएं दिखाने का विचार पसंद है, जिनकी मौजूदगी उस व्‍यवस्‍था को तहस-नहस कर देने का वादा करती है, जिसने उनका दमन किया हो। यह किरदार नाजुक और पेचीदा हैं, लेकिन आखिरकार योद्धा भी वही हैं।’’

इसके आगे उन्‍होंने कहा‘‘डिम्‍पल (कपाडि़या) मेरे सारे प्रोजेक्‍ट्स में रही हैं, लेकिन मेरा मानना है कि मातृसत्‍ता सावित्री की भूमिका में उनका अब तक का सबसे बेहतरीन काम दिखा है! उनके साथ शानदार और उत्‍साही कलाकार थे, जैसे कि राधिका मदान, अंगीरा धर और ईशा तलवार, जिन्‍होंने शो को ज्‍यादा रोमांचक बना दिया। कई दूसरे लोग भी थे, जिनका जिक्र होना चाहिये, लेकिन मेरा वादा है कि कलाकारों से लेकर तकनीशियनों तक हर इंसान ने इस प्रोजेक्‍ट में अपना जादू बिखेरा है।’’

शो को मिली शानदार प्रतिक्रिया पर होमी अदजानिया ने कहा, ‘‘जब यह शो रिलीज हुआतब इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली। वैसे हम जानते थे कि हमने ऐसी दुनिया बनाई हैजो पहले किसी ने नहीं देखीइसलिये प्रतिक्रिया का अनुमान नहीं लगाया जा सकता था। मैं अब तक अगले सीजन के लिये बड़े उत्‍साह से विचार कर रहा हूँ!’’