Home » फ्लिपकार्ट ने 3-घंटे में फ्रैश फ्लावर डिलीवरी सेवा शुरू की
Business Featured

फ्लिपकार्ट ने 3-घंटे में फ्रैश फ्लावर डिलीवरी सेवा शुरू की

भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने 3-घंटे फ्रैश फ्लावर सर्विस शुरू करने की घोषणाा की है जिसके चलते ग्राहकों को देशभर में 450 से ज्यादा पिन कोडों पर फ्लिपकार्ट के भरोसेमंद नेटवर्क के जरिए हाइ-क्वालिटी फ्लावर अरेंजमेंट्स को प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। फ्लिपकार्ट ने ‘रोज़ डे’ और ‘वैलेंटाइन डे’ के मद्देनज़रहर दिन सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे के दौरानताज़े फूलों की डिलीवरी के आर्डर 3 घंटे के भीतर पूरे करने की सेवा शुरू करने की घोषणा की है। फरवरी के महीने में फ्लिपकार्ट पर ताज़े फूलों की मांग में तेजी दर्ज की जा रही है। फ्लिपकार्ट के मजबूत नेटवर्क और अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी के बलबूतेयह सेवा देशभर में बेंगलुरुचंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हैदराबादजयपुरलखनऊमुंबईनई दिल्लीनोएडा और पटना समेत कई शहरों में तेजी से और भरोसेमंद ढंग से फूलों की डिलीवरी सुनिश्चित करेगी।

पिछले कुछ वर्षों मेंदेशभर के लाखों ग्राहकों ने फ्लिपकार्ट को पसंदीदा गिफ्टिंग प्लेटफार्म के रूप में चुना हैऔर अब उनके पास ‘रोज़ डे’ का जश्न मनाने के लिए ताज़ा फूलों को चुनने और अपने वैलेंटाइन डे को और भी खास बनाने का विकल्प है। इसके अलावाफ्लिपकार्ट ने विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर ‘योर विंगमैनदिस वैलेंटाइन’ कैम्पेन भी शुरू करने की घोषणा की है। इस कैम्पेन मेंफ्लिपकार्ट को एक शानदार गिफ्टिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाले ऐसे प्लेटफार्म के तौर पर पेश किया है जिस पर 10 लाख से ज्यादा गिफ्ट विकल्प तो हैंसाथ हीआसान ईएमआई और एक्सप्रेस डिलीवरी के जरिए प्रीमियम गिफ्टिंग की सुविधा भी है। आगामी वैलेंटाइन डे के मद्देनज़रफ्लिपकार्ट ने जिन विकल्पों की पेशकश की है उनके चलते ग्राहकों को अपने अनुभव और सुखद बनाने तथा अपनी ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बनाने के कई अवसर मिलेंगे।