Home » क्रॉम्पटन को दूसरी बार मिला भारत की बेस्‍ट मैनेज्‍ड कंपनीज़ का खिताब
Business Featured

क्रॉम्पटन को दूसरी बार मिला भारत की बेस्‍ट मैनेज्‍ड कंपनीज़ का खिताब

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को डेलॉयट इंडिया द्वारा भारत की बेस्ट मैनेज्‍ड कंपनीज़ 2023 का खिताब दिया गया है। कंपनी को लगातार दूसरी बार उत्कृष्ट उद्यम के प्रयासों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। भारत की “बेस्ट मैनेज्‍ड कंपनीज” के विजेता सतत विकास हासिल करने के लिए रणनीति, सक्षमता,नवाचार, संस्कृति, प्रतिबद्धता और वित्तीय क्षेत्रों में नेतृत्व का प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय कंपनियों में से एक हैं।

अपनी स्थापना के बाद से ही क्रॉम्पटन ने उद्योग-अग्रणी रिटर्न देते हुए, कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स उद्योग में खुद को एक प्रमुख ब्राण्ड के रूप में स्थापित किया है। अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ते हुए, क्रॉम्पटन ने अपने सभी हितधारकों को बेजोड़ मूल्य देने का लक्ष्य रखा है। 85 वर्षों की समृद्ध विरासत के साथ, क्रॉम्पटन लगातार ब्राण्ड में निवेश कर रहा है और आधुनिक भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर चीजें बना रहा है; ग्राहकों को प्रोडक्ट्स का बेहतर प्रदर्शन और क्वालिटी मिल रही है।

कंपनी की हाल की उपलब्धियों के बारे में, प्रोमीत घोष, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ-क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का कहना है, “डेलॉयट इंडिया द्वारा “बेस्ट मैनेज्ड़ कंपनी” का खिताब मिलने पर हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम क्रॉम्पटन 2.0 के सफर पर हैं, इसलिए आगे हम ब्राण्ड बिल्डिंग, नवाचार, डिजिटलीकरण और जन क्षमताओं में निवेश कर विकास को और गति देने का प्रयास करेंगे। वहीं, उत्‍पादन, आपूर्ति चेन और जीटीएम उत्कृष्टता पर हमारा ध्यान बना रहेगा। सभी वैल्यू चेन में डिजिटल बदलाव एक महत्वपूर्ण सहायक रहा है।“

वह आगे कहते हैं, “वर्षों से क्रॉम्पटन हमेशा से ही क्वालिटी में उत्कृष्टता को महत्व देता आया है। यह सम्मान क्रॉम्पटन की हमारी लगनशील टीम के साझा प्रयासों को दर्शाता है। हमारी इस सफलता में उनका सबसे बड़ा योगदान रहा है। अपनी कंपनी के निरंतर विकास के लिए हम लोगों में निवेश करना जारी रखेंगे और उन्हें निखारने का काम करते रहेंगे।“

द बेस्ट मैनेज्ड़ कंपनीज, डेलॉयट का प्रमुख कार्यक्रम है जिसका लक्ष्य उन निजी उद्यमों को सम्मानित करना और एक कम्युनिटी का निर्माण करना है, जोकि एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। इसके साथ लगभग 30 वर्षों का इतिहास और एक प्रमाणिक संरचना जुड़ी हुई है, जिसने 45 देशों की लगभग 1,300 कंपनियों का महत्व बढ़ाया। हर साल, सैकड़ों उद्यमी कंपनियों को एक सख्त एप्लीकेशन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन उनमें से सबसे बेहतर को ‘बेस्ट मैनेज्ड़ कंपनी’ का प्रतिष्ठित सम्मान दिया जाता है। साल 2021 में पूरी दुनिया में यह प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसे डेलॉयटटौचे तोहमात्सू इंडिया एलएलपी (डेलॉयट इंडिया) भारत लेकर आया।

के.आर.सेकर, पार्टनर, डेलॉयट इंडिया का कहना है, ‘‘बीएमसी 2023 के विजेता सटीकता तथा व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से बनने वाले विजेताओं से कहीं अधिक हैं; ये लोग उद्योग के मानकों को नए सिरे से स्थापित करने में आगे हैं। अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने में उनका अग्रणी होना, सस्टेनेबल तौर-तरीकों को लेकर उनकी प्रतिबद्धता और विश्व के जटिल बाजारों को समझने की उनकी क्षमता, उन्हें औरों से अलग बनाती है। ये कंपनियां ना केवल आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं; बल्कि अपने संबंधित उद्योगों के भविष्य को आकार दे रही हैं। उनके नैतिक तरीके और नई तरह की रणनीतियां, तेजी से बढ़ते उद्योग जगत में सफलता के लिए बेहद जरूरी चीजें हैं।’’

भारत की बेस्ट मैनेज्ड़ कंपनीज प्रोग्राम 2023 के विजेताओं को 12 जनवरी 2024 को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा की गई जोकि आज के अग्रणी बिजनेस लीडर्स की सफलता की कुंजी है।