Home » बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ 30 जनवरी को खुलेगा
Business Featured

बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ 30 जनवरी को खुलेगा

बीएलएस ई- सर्विसेज का 310.91 करोड़ रूपये का बुक बिल्ट इश्यू आगामी 30 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिये खुलने जा रहा है। 2.3 करोड़ शेयरों का यह इश्यू पूर्ण रूप से नया है। 30 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिये खुलने वाला यह निर्गम 1 फरवरी 2024 को बंद होगा। बीएलएस ई- सर्विसेज आईपीओ के प्राइम बैंड 129-135 रूपये प्रति शेयर है।

यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड का पिछला प्रदर्शन

इश्यूअर कम्पनीइश्यू प्राइसकरंट प्राइस
लिखिता इन्फ्रा120510
सिगाची इंड163770
एचपी एडहेसिव274550
आईपीएसएल59180
ऑल ई टेक्नो90265
गोबल सर्फेस लिमिटेड140300
सहाना सिस्टम्स1351025
एमओएस यूटिलिटी 76140