हनुमान चालीसा अंश देश और दुनिया के लोगों के दिलों में बसता है। यह अंश उस शक्ति का दूसरा नाम है, जो आपको ताकत देती है। इसे अब एक नया आयाम मिल रहा है, क्योंकि मशहूर सिंगर काल भैरवा ने डिज़्नी+ हॉटस्टार के द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3 के लिये हनुमान चालीसा अंश के वर्जन को अपनी आवाज दी है। प्रशंसकों के चहेते ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ का नया सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसमें हम हनुमान जी और रावण की टक्कर देखेंगे। इसके साथ ही डिज़्नी+ हॉटस्टार ने म्यूजिक प्रोड्यूसर काल भैरवा के साथ मिलकर पवित्र हनुमान चालीसा का एक भावनात्मक वर्जन जारी किया है। काला के अलावा पीवीएनएस रोहित, मनोज शर्मा, अरुण कौंडिन्या, हिमाथ मोहम्मद, लोकेश्वर, रवि प्रकाश और साई साकेत ने भी इस गाने को अपनी आवाज दी है।
द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3 को डिज़्नी+ हॉटस्टार के लिये ग्राफिक इंडिया और शरद देवराजन, जीवन जे. कांग और चारुवी अग्रवाल ने बनाया है। जाने-माने आर्टिस्ट शरद केलकर ने रावण के किरदार को आवाज दी है। यह सीरीज वाकई में जरूर देखने लायक है, क्योंकि हनुमान भक्ति और शक्ति के प्रतीक हैं। द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3 में वह अपने साहसिक और रोमांचक कारनामे दिखाने जा रहे हैं। इसकी स्ट्रीमिंग 12 जनवरी, 2024 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर होगी।
गौरव बैनर्जी, हेड- कंटेन्ट, डिज़्नी+ हॉटस्टार एण्ड एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिज़्नी स्टार ने कहा, ‘हम म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे मशहूर प्रतिभाओं में से एक काल भैरवा के साथ काम करके बेहद उत्साहित हैं। हम दर्शकों के लिये वह चालीसा लेकर आ रहे हैं, जिसे हर कोई सुनकर बड़ा हुआ है। हमें उम्मीद है कि द लेजेंड ऑफ हनुमान के तीसरे सीजन के लिये हनुमान चालीसा अंश का यह वर्जन और दिल को छू लेने वाली उसकी मेलोडी भगवान हनुमान के प्रति दर्शकों की आस्था को मजबूत करेगी।’’
द लेजेंड ऑफ हनुमान- हनुमान चालीसा अंश के बारे में काल भैरवा ने कहा, ‘’‘डिज़्नी+ हॉटस्टार पर ‘लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3’ के लिये हनुमान चालीसा अंश को गाना और कम्पोज करना एक अलग ही दुनिया में जाने जैसा लगा। वह सपने के जैसा था और हर छंद के साथ भावनाएं जुड़ी थीं। शक्ति से भरे शब्द गूंजने पर समय मानो थम सा गया। इसमें एक अलग तरह का जादू है और नये साल 2024 की शुरूआत के लिये यह बिलकुल सही था। यह सिर्फ सिंगिंग नहीं थी, बल्कि ऐसा लग रहा था जैसे आप किसी महत्वपूर्ण शुरूआत को एक अलग आयाम दे रहे हों।’’
ग्राफिक इंडिया के को-फाउंडर एवं सीईओ और द लेजेंड ऑफ हनुमान (सीजन 1, 2 और 3) के क्रिएटर तथा एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शरद देवराजन ने कहा, ‘‘काल भैरवा द्वारा हनुमान चालीसा अंश को गाया जाना इस सीजन के लिये परफेक्ट था। यह चालीसा शक्ति, साहस और मजबूती देता है और ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ उसी का मूर्त रूप है। संगीत उद्योग से आने वाले, काल भैरवा जैसे प्रतिभाशाली और जाने-माने कलाकार को डिज़्नी+ हॉटस्टार की सीरीज के लिये लाना हमारे लिये गर्व और आनंद का क्षण था। यह प्रशंसकों की चहेती सीरीज है और हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि हमारे सभी दर्शक इस वर्जन का आनंद लें!’’
~ ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3’ के साथ एक पौराणिक यात्रा का आनंद उठाइये, स्ट्रीमिंग 12 जनवरी, 2024 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर~
Add Comment