Home » 7अप के ए ब्रैंड एंबेसडर बने रनबीर कपूर
Business Featured Food & Drinks

7अप के ए ब्रैंड एंबेसडर बने रनबीर कपूर

मशहूर बेवरेज ब्रैंड 7अप ने ब्रैंड के नए चेहरे के तौर पर बॉलीवुड मेगास्टार रनबीर कपूर को अपने साथ जोड़ा है। यह तय है कि इस नए गठजोड़ से 7अप की ताज़गी से भरपूर भावनाएं लोगों के सामने आएंगी – यह बिल्कुल सटीक गठबंधन है जिसकी शुरुआत 2024 की गर्मियों से होने वाली है। 7अप के साथ मिलकर रनबीर कपूर भारत में ब्रैंड की नई सुपर डुपर रिफ्रेशर इमेज को और भी बेहतर बनाना है। 

रनबीर कपूर का 7अप के साथ जुड़ाव, एक नई ताज़गी भरी कहानी गढ़ने की दिशा में ब्रैंड द्वारा उठाया गया एक अन्य कदम है जो देशभर के लोगों की भावनाओं को दर्शाता है। इस गठजोड़ का उद्देश्य ब्रैंड के प्रति लोगों के प्रेम और जुड़ाव को और भी गहराई देना और भारत में 7अप के साथ सुपर-डुपर रिफ्रेशिंग गर्मियों के लिए मंच तैयार करना है। 

शैलजा जोशी, कैटेगरी लीड, कोला एंड फ्लेवर्स, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि 7अप लंबे समय से भारत में ताज़गी का मुख्य स्रोत रहा है और अपनी मज़ेदार कहानियों और अनोखे टीवीसी के साथ ग्राहकों को लुभाता रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में ब्रैंड ने सुपर-डुपर रिफ्रेशर के तौर पर एक इमेज के साथ शुरुआत की थी जो देशभर के ग्राहकों की भावनाओं से मेल खाती है, उन्हें सामने आने का मौका देती है और ताज़गी से भरपूर अनुभवों के लिए नए मानक स्थापित करती है। चूंकि यह शानदार वर्ष अब खत्म होने की तरफ बढ़ रहा है, हमें 7अप परिवार के नए सदस्य के तौर पर रनबीर कपूर को जोड़ते हुए बेहद खुशी हो रही है। उनका आकर्षक व्यक्तित्व और उनकी व्यापक अपील, 7अप के सिद्धांतों से मेल खाते हैं और हम आगामी गर्मियों के मौसम में साथ मिलकर ऑन-स्क्रीन जादू बिखेरने के लिए अब और इंतज़ार नहीं कर सकते हैं।