Home » डिज़्नी+हॉटस्टार ने किया ‘द फ्रीलांसर: द कन्क्लूजन’ लॉन्च
Entertainment Featured

डिज़्नी+हॉटस्टार ने किया ‘द फ्रीलांसर: द कन्क्लूजन’ लॉन्च

आखिरकार अविनाश कामथ बचाव के अपने मिशन का अंति‍म पड़ाव तय कर चुका है। क्‍या ‘द फ्रीलांसर’ आलिया को बचा पाएगाᣛ? डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार आपके लिये बेहद प्रतीक्षित द फ्रीलांसर: द कॉन्‍क्‍लूज़न लाने के लिये तैयार है। यह सीरीज अ टिकट टू सीरिया बाय शिरीश थोराट किताब पर आधारित है। भाव धूलिया द्वारा निर्देशित, फ्राइडे स्‍टोरीटेलर्स और शीतल भाटिया द्वारा निर्मित और शोरनर नीरज पांडे द्वारा रचित यह सीरीज डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर 15 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी। द फ्रीलांसर: द कॉन्‍क्‍लूज़न में लोकप्रिय अभिनेता मोहित रैना, अनुभवी एक्‍टर अनुपम खेर और कश्‍मीरा परदेशी की मुख्‍य भूमिकाएं हैं। इस सीरीज में सुशांत सिंह, जॉन कोक्‍केन, गौरी बालाजी और नवनीत मलिक, मंजरी फडनीस, सारा जेन डियास, आदि जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की भी महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं हैं।

‘द फ्रीलांसर’ की दुनिया को सामने लाते हुए, डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने मुंबई में एक खास इवेंट आयोजित किया। इसमें बताया गया कि हमारे चहेते फ्रीलांसर और आलिया के लिये नतीजा क्‍या होगा। धड़कनें बढ़ा देने वाले उनके मिशन की झलक देते हुए वीडियो ने इस सीरीज का धुआंधार रोमांच और ड्रामा दिखाया। इवेंट में गौरव बैनर्जी (हेड- कंटेन्‍ट, डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार एण्‍ड एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिज्‍़नी स्‍टार), क्रिएटर और शोरनर नीरज पांडे, प्रोड्यूसर शीतल भाटिया, डायरेक्‍टर भाव धूलिया मौजूद थे। उनके साथ इस सीरीज के प्रतिभावान कलाकार अनुपम खेर, मोहित रैना और कश्‍मीरा परदेशी भी थे।

गौरव बैनर्जी, हेड- कंटेन्‍ट, डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार एण्‍ड एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिज्‍़नी स्‍टार ने कहा, ‘‘‘द फ्रीलांसर’ के लिए मेरे दिमाग में सबसे पहले नीरज पांडे का नाम आया। यह सबसे महत्‍वपूर्ण था, एक स्‍टोरीटेलर के रूप में उनकी खासियतों पर हमें पूरा भरोसा है। जिस तरह से वह खुद को चुनौती देते हैं और
ऐसे स्‍टाइल में चौंकाते हुए थ्रिलर्स पेश करते हैं, वह सचमुच दमदार होता है। इसलिये मुझे लगता है कि हम सभी उनके प्रशंसक हैं और फिर फ्राइडे फिल्‍मवर्क्‍स के साथ काम करना बड़ा सुखद है। शीतल तो बेहतरीन हैं ही। यह भागीदारी हमें पिछले 5 सालों से बहुत खुशी दे रही है। इसमें कलाकारों को भी मिला लीजिये। उनका
और मेरा एक इतिहास है। तो कुल मिलाकर सबकुछ शानदार है। मेरे कॅरियर के महत्‍वपूर्ण शोज में से एक है महादेव। और महादेव तो महादेव हैं, क्‍योंकि वे महादेव हैं। मैं उन पर बड़ा मोहित हूँ और आभारी हूँ। इसलिये मेरे हिसाब से यह फैसला आसान था। हमें पहले लोगों और फिर कहानी के बारे में सोचना चाहिये।’’

क्रिएटर और शोरनर नीरज पांडे ने कहा, ‘यह एक बेहतरीन कहानी है, जो आपका ध्‍यान खींचती है। मुझे इस बात की भी खुशी थी कि भाव इसे निर्देशित करने के विचार से रोमांचित थे। उन्‍होंने उम्‍दा कलाकारों को साथ लिया और इस कहानी को साकार करने में हमारी मदद की। शुरूआत हमेशा कहानी से होती है और अंत भी कहानी पर ही होता है।’’

अनुपम खेर ने कहा, ‘जब मैं नीरज के साथ काम करता हूँ, तब खुद को पूरी तरह से उनके हाथों में सौंप देता हूँ। वह मुझे जो भी कहते हैं, मैं वही करता हूँ और वह मेरे काम को आसान बना देते हैं। एक्टिंग आसान नहीं है, इसमें आपका दिमाग, शरीर, सबकुछ चाहिये। देखने में आसान लगता है, लेकिन वह कड़ी मेहनत और वर्षों तक किये गये काम की खूबसूरती होती है। नीरज मुझे चुनौती देते रहते हैं और मैं थोड़ा-बहुत चाबी करता रहता हूँ। इसलिये मुझे उन दोनों के साथ काम करने में मजा आता है। अब हम दोस्‍त नहीं, बल्कि परिवार की तरह हैं।’’

मोहित‍ रैना ने कहा, ‘‘मैं नीरज और भाव धूलिया के विजन को फॉलो कर रहा था। उनके कैरेक्‍टर स्‍केच पर हमने रोजाना काम किया। हर शू‍ट अलग था। तरीका बहुत अलग था। अनुपम जी के साथ वाला शॉट, जिसमें मैं गन लेकर खड़ा हूँ, उसमें सोच अलग थी, क्‍योंकि नीरज सर को लाल आँखें चाहिये थी। मेरे पास कोई बैगेज नहीं था, लेकिन सफर में मुझे मजा आया। यह मेरी जिन्‍दगी का सबसे नाजुक सफर था। मैंने कभी ऐसे अंडरडॉग का किरदार नहीं निभाया था, जो पता नहीं कहाँ से आता है और कुछ और ही बन जाता है। यह भूमिका निभाना और अविनाश कामथ बनना मेरे लिये बड़ा दिलचस्‍प था।’’

~आलिया को बचाने के लिये ‘द फ्रीलांसर’ मिशन देखिये, ‘द फ्रीलांसर: द कॉन्‍क्‍लूज़न’ में। सारे एपिसोड्स 15 दिसंबर को सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होंगे~