भारत की अग्रणी ऑनलाइन स्किल गेमिंग कंपनी गेम्स24x7 ने भारतीय कबड्डी के प्रतिष्ठित खिलाड़ी पवन सेहरावत को अपने लोकप्रिय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माय11सर्किल का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। हाई-फ्लायर पवन सेहरावत ब्रांड के नए कैंपेन ‘अब माय11सर्किल बनेगा कबड्डी का नया मैदान‘ में नजर आएंगे, जो आगामी प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के उत्साह को बढ़ाएगा।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की शुरुआत 2 दिसंबर, 2023 से होगी और यह 21 फरवरी, 2024 तक चलेगा। प्रतिभाशाली खिलाड़ी पवन सेहरावत के साथ गेम्स24x7 का यह गठजोड़ कबड्डी के दीवानों के साथ प्लेटफॉर्म के जुड़ाव को और मजबूती देगा। अपने लोकप्रिय एंबेसडर और एंगेजिंग इनीशिएटिव के साथ नया कैंपेन ‘अब माय11सर्किल बनेगा कबड्डी का नया मैदान‘ न केवल लोगों का मनोरंजन करेगा, बल्कि इससे प्लेटफॉर्म की पहुंच बढ़ेगी और यह एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित होगा, जहां देशभर के खेल के दीवानों की हर पसंद की झलक दिखेगी। इस कैंपेन के तहत प्रशंसकों को रोजाना एक एसयूवी जीतने का मौका मिलेगा, साथ ही उनके गेमिंग एक्सीपीरियंस का रोमांच भी बढ़ेगा।
इस गठजोड़ को लेकर गेम्स24x7के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – ब्रांड एंड मार्केटिंग स्ट्रेटजी श्री अविक कानूनगो ने कहा, ‘कबड्डी हमारी भारतीय विरासत की जड़ों से जुड़ा खेल है और एक सांस्कृतिक पहचान के रूप में हमारे दिलों में इसकी जगह है। इस स्वदेशी खेल में हमारी परंपराओं और लचीलेपन की झलक दिखती है। हमारे नए कैंपेन के चेहरे के रूप में माय11सर्किल से पवन सेहरावत के जुड़ने से हम न केवल उनके शानदार प्रदर्शन का आनंद ले सकेंगे, बल्कि यह कबड्डी की भावना का भी सम्मान होगा। इस साझेदारी के माध्यम से हम इस शानदार खेल के प्रति लोगों के प्रेम को कई गुना बढ़ाने के लिए समर्पित हैं। यहां देशभर के कबड्डी के दीवानों के उत्साह को प्रदर्शित करता हुआ गेमिंग अनुभव मिलेगा।‘
प्रो कबड्डी लीग स्किल और स्ट्रेटजी का उत्सव है तथा माय11सर्किल पर प्रशंसकों को अनूठे तरीके से इस उत्साह का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। ब्रांड का नया कैंपेन शुरू होते ही प्रतिभागी ऐसे शानदार अनुभव से गुजरेंगे, जिसमें न केवल कबड्डी का उत्साह होगा, बल्कि इस खेल को लेकर उनके जोश एवं उनकी प्रतिभा के लिए उन्हें रिवार्ड भी मिलेगा।
इस साझेदारी को लेकर पवन सेहरावत ने कहा, ‘खेलों की दुनिया में प्रशंसकों के जुड़ने के तरीके को नई परिभाषा देने वाले प्लेटफॉर्म माय11सर्किल के साथ जुड़ने को लेकर मैं उत्साहित हूं। कबड्डी का लाखों भारतीयों के दिलों में खास स्थान है और साथ मिलकर हमारा उद्देश्य इसे ज्यादा रोमांचक बनाना और आसानी से इसे लोगों की पहुंच में लाना है।’
प्रो कबड्डी लीग में लगातार दूसरे साल पवन सेहरावत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। सीजन 10 के लिए तेलुगु टाइटन्स ने उन्हें खरीदा है। वह जबर्दस्त रेडर हैं और प्रो कबड्डी लीग के एक मैच में सर्वाधिक 39 रेड पॉइंट का रिकॉर्ड उनके नाम है। लीग का काउंटडाउन शुरू हो गया है और माय11सर्किल एवं पवन सेहरावत कबड्डी के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं। प्रशंसकों को एक्साइटमेंट, स्किल और रिवार्ड से भरपूर यादगार सीजन मिलेगा।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के ओपनिंग डे की शाम से माय11सर्किल पर कैंपेन को लॉन्च किया जाएगा।
Add Comment