Home » एडवांटेक व्हील्स ने प्रीमियम फ्लो फोर्ज्ड व्हील्स की नई रेंज पेश करने के लिए कुछ अनूठी पहलें लॉन्‍च की
Business Featured

एडवांटेक व्हील्स ने प्रीमियम फ्लो फोर्ज्ड व्हील्स की नई रेंज पेश करने के लिए कुछ अनूठी पहलें लॉन्‍च की

पैसेंजर कारों के लिए टिकाऊ, विश्वसनीय और सुरक्षित हाई-क्वॉलिटी और प्रीमियम एलॉय व्हील्स समेत अलग-अलग पार्ट्स और एक्सेसरीज मुहैया कराना भारत में हमेशा से चुनौती रहा है। दिल्ली स्थित एडवांटेक व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई प्रीमियम फ्लो फोर्ज्ड व्हील्स की नई रेंज पेश करने के लिए कुछ अनूठी पहलें लॉन्‍च की है। अपनी वेबसाइट www.advantecwheels.com के लॉन्च के साथ, संभावित उपभोक्ता व्हील्स की विस्तृत रेंज में अपनी पसंद के पहियों को खरीद सकते हैं। कंपनी का पूरे भारत में मजबूत डिस्ट्रिब्यूटर और रिटेलर नेटवर्क है। यह रेंज काफी प्रभावी और व्‍यापक है, जिसमें से आप तीन अलग-अलग डिजाइन सीरीज में 16,17, 18, 20 और 22 इंच के व्हील साइज में अपनी पसंद के व्‍हील्‍स चुन सकते हैं।

इसके अलावा, एडवांटेक व्हील्स एजुकेशनल विडियो की सीरीज “हाई ऑन व्हील्स” लॉन्च करेगी। इस विडियो सीरीज में ऑटोमोबाइल के लिए अलग-अलग बेहतरीन पाटर्स की उपभोक्ताओं को पूरी जानकारी दी जाएगी, ताकि वह इससे जुड़ सकें। इस कंप्लीट गाइड में उपभोक्ताओं को उनके अलग-अलग वाहनों के हिसाब से अलग अलगह साइज के व्हील और टायर की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपनी नई पहल “फ्लोटिंग व्हील कैप्स” को भी लॉन्च करेगी। स्टैंडर्ड व्हील कैप्स के उलट फ्लोटिंग व्हील कैप्स गाड़ी के चलने और पहियों के घूमने की स्थिति में सीधे रहते हैं। 

एडवांटेक व्‍हील्‍स प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर श्री जसनीत सिंह ने अपनी कंपनी की मार्केटिंग और सेल्स  की रणनीति के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया, “हम इस तथ्य से भली-भांति वाकिफ है कि मार्केट की 50 फीसदी से ज्यादा डिमांड इंपोर्टेड व्हील्स से पूरी होती है। इससे उपभोक्ताओं के पास कोई पसंद या विकल्प नहीं बचता और वह पूरी तरह से इंपोर्टेड व्हील्स पर निर्भर हो जाते हैं। जबर्दस्त ढंग से आयात के बढ़ने के साथ  हम अपने पारंपरिक बिजनेस टु बिजनेस डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के अलावा अपनी वेबसाइट से उपभोक्ताओं को प्रीमियम फ्लो फोर्ज्ड अलॉय व्हील ऑफर करने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसलिए हमने एपीपी बनाया है। हमने लोगों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए आग्युमेंटेंड रिएलिटी भी लॉन्च की है, जिससे वह यह देख सकें कि ये पहिए गाड़ी में किस तरह दिखेंगे। आग्युमेंटेंड रिएलिटी से उपभोक्ता अपनी गाड़ियों की साइड में कैमरा लगा सकेंगे, जिससे ब्रांड द्वारा पेश किए जाने वाली विस्तृत रेंज के पहियों के डिजाइन और फिनिश को देखा जा सकेगा।

श्री सिंह ने प्रॉडक्ट्स की विस्तृत रेंज के बारे में बताते हुए कहा,  “2024 की पहली तिमाही तक जम्मू में हमारे आधुनिक प्लांट का संचालन पूरी तरह से होने लगेगा। अलॉय व्हील्स बेहतरीन इंजीनियरिंग और परफेक्शन के साथ आधुनिक निर्माण प्रक्रिया से बनाए गए हैं। यह टायर क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस में इंटरनैशनल सप्लायर्स को टक्कर देते हैं। हमने हाई क्वॉलिटी की फ्लो फोर्ज्ड निर्माण तकनीक के साथ अपने प्रॉडक्ट्स को शानदार अंदाज में बेहतरीन बनाया है। इससे हमें स्टैंडर्ड कास्टेड व्हील्स की तुलना में हल्के और मजबूत अलॉय व्हील्स की इजाजत मिलती है। इससे माइलेज बेहतर होती है, कार की परफॉर्मेंस निखरती है और कार मैं बैठे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ती है। हमें ऑटोमोबाइल व्हील निर्माण क्षेत्र में 50 वर्षों से ज्यादा वर्षों का अनुभव है। इसलिए हम अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन ढंग से टायर का निर्माण करने का प्रयास करेंगे। अपनी अलग डिजाइन फिलॉस्फी के इस्तेमाल से नए-नए अनोखे शानदार और बेहद प्रतिष्ठित व्हील्स के डिजाइन बनाना हमारा लक्ष्य है। इसके अलावा भारत में आफ्टरमार्केट व्‍हील उद्योग में हमने पहली बार अपनी तरह का नया और प्रमुख इनोवेशन एलिमेंट पेंटिंग लॉन्च किया है। इससे उपभोक्ताओं को अपने एडब्ल्यू पहियों को अपनी पसंद के अनुकूल बनाने की इजाजत मिलेगी। व्हील के हर डिजाइन के लिए 25 अनोखे पेंट फिनिश है, जिसे उपभोक्ता अपनी पसंद और स्टाइल के अनुसार चुन सकते हैं।