स्टार्टअप जगत में अब जयपुर भी अपनी नयी पहचान बना चूका है और उसी पहचान को और मज़बूत करते हुए कल इनोवहर का आगाज़ हुआ । वीमेन, एलजीबीटीक्यू+ और विशेष रूप से सक्षम संस्थापकों को बढ़ावा देने की इस नयी मुहीम के उद्धघाटन समारोह का आयोजन राजस्थान इनोवेशन सेण्टर में किया गया जिसमें स्टार्टअप जगत के कई दिग्गज दिखाई दिये।
इवेंट के दौरान वीमेन फाउंडर्स और लीडर्स के साथ एक पैनल का भी आयोजन किया गया जिसका विषय स्टार्टअप इकोसिस्टम एन इक्वल प्लेग्राउंड ओर स्टिल ए मेन्स वर्ल्ड ? रहा। पैनल पर मौजूद रहे अलका बत्रा (एमडी: एजिस जॉब्स। स्टेट प्रेसिडेंट :एबीडब्ल्यूसी), रिमी शेखावत (इंप्लांट एंड लेज़र डेंटिस्ट्री सेण्टर), रघुश्री पोद्दार (फाउंडर रेमे), डा पूजा अग्रवाल (ग्रुप डायरेक्टर, आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेजेज जयपुर), और श्वेता सिंह (फाउंडर एनोबल)। ख़ास बात रही के चर्चा के दौरान कई ऐसे पहलु निकल कर आये जिन पर आम तौर पर बात नहीं होती है।
इनके अलावा इवेंट में पुष्पा माई (नई भौर इंस्टीटूशन, जयपुर), चन्दन वर्मा (पैरा एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट) और सुराश्री रहाने (फाउंडर इयरबुक कैनवास) ने भी अपने अनुभव साझा किये जो की सभी श्रोताओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। इन्ही के साथ अपने शब्दों से अनामिका जोशी (पोएट) ने श्रोताओं के दिलों दिमाग पर छाप छोड़ते हुए एक अहम मुद्दे पर अपनी बात रखी।
” भारत में बहुत से ऐसे स्ट्रांग फाउंडर्स है जिनको जरुरी मार्गदर्शन नहीं मिलने की वजह से बहुत सी कठिनाईओं का सामना करना पड़ता ह। और ऐसा कुछ आने वाली पीढ़ी के साथ न हो उसी उद्देश्य से हमने इनोवहर की शुरुवात की है। जयपुर के पोटेंशियल और बिज़नेस सेंस का कोई मुकाबला नहीं है, और अब वक़्त है के जयपुर भी यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की सूची में अपना योगदान दे। मेंटरशिप, इन्वेस्टमेंट और नेटवर्किंग में हर तरह की की सहायता के लिए इनोवहर हर वह कोशिश करेगा जो वीमेन, एलजीबीटीक्यू+ और विशेष रूप से सक्षम फाउंडर्स का हौसला कभी टूटने न दे ” डॉक्टर श्वेता चौधरी फॉउंडर डायरेक्टर इनोवहर ने कहा।
इनोवहर के सीटीओ दिग्विजय सिंह से वार्तालाप के दौरान उन्होंने बताया ” इनोवहर सिर्फ एक स्टार्टअप एक्सेलरेटर नहीं है, यह एक मुहीम है जो सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने और इनोवेशन को बढ़ावा देने पर ज़ोर देती है। हमारा उद्देश्य सिर्फ मेंटरशिप देना नहीं स्टार्टअप्स को खड़ा करना और उन्हें और मज़बूत बनाना ह। इनोवहर के साथ हम आने वाले १ वर्ष में १० करोड़ से भी अधिक फंड्स इन्वेस्टमेंट और ग्रांट्स के रूप में योग्य स्टार्टअपस को मुहैया करवाने का लक्ष्य ले चुके हैं और हम उसे प्रति अग्रसर है। “
अहम् बात यह है की इनोवहर की टीम अपने आप में इस मुहीम को और मज़बूत बनाती है।मेंटर सुशील शर्मा (सीईओ मारवाड़ी कैटालिस्टस ) इनोवहर पोर्टफोलियो के लिए एक विशेष समर्थन के रूप में अपनी विशेषज्ञता और सहयोग लेकर आए हैं, वहीँ वित्तीय विश्लेषक के रूप में निखिल गुप्ता, सीएमओ के रूप में दिशांक शर्मा की उत्साही टीम अपने स्वयं के स्टार्टअप अनुभव और नेटवर्क को टीम इनोवहर को और मज़बूत और बेहतर बनती है।
इनोवहर की इस शुरुआत के साथ जयपुर में स्टार्टअप इक्वलिटी और इन्क्लूसिविटी के नए अवसर ज़रूर खुलेंगे ।
Add Comment