Home » रिस्पॉन्सिव इण्डस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 802.32 फीसदी बढ़ा
Business Featured

रिस्पॉन्सिव इण्डस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 802.32 फीसदी बढ़ा

रिस्पॉन्सिव इण्डस्ट्रीज लिमिटेड अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। कम्पनी की विज्ञप्ति के अनुसार 30 सितम्बर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए शानदार वित्तीय प्रदर्शन रहा। 30 सितम्बर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए वर्ष दर वर्ष आधार पर राजस्व में 9.48 प्रतिशत, ईबीआईटीडीए में 245.6 प्रतिशत  एवं शुद्ध  लाभ में  802.32  प्रतिशत  की वृद्धि दर्ज की गई है।

कम्पनी की ओर से जारी वित्तीय रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि रिस्पॉन्सिव इण्डस्ट्रीज ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में राजस्व में सालाना आधार पर 9.48 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हासिल की है। इस वृद्धि का श्रेय बाजार विस्तार, उत्पाद विविधीकरण (प्रोडेक्ट डायवर्सिफिकेशन) और बढ़े हुए ग्राहक आधार जैसे प्रमुख कारकों को दिया जा सकता है। लाभप्रदता: कम्पनी के परिचालन शुद्ध लाभ मार्जिन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जो तिमाही के लिए 40.67 करोड़ रुपए (15.16 प्रतिशत) तक पहुंच गया, जो सुचारू संचालन, सही उत्पाद मिश्रण और टिकाऊ मार्जिन को दर्शाता है। इसरी तिमाही के लिए शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष  आधार पर 35.5 प्रतिशत और साल-दर-साल आधार पर 802.32 प्रतिशत बढ़ गया है, जबकि तिमाही दर तिमाही आधार पर राजस्व वृद्धि 3.1 प्रतिशत और साल-दर-साल 9.4 प्रतिशत बढ़ी है।ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय)- रिस्पॉन्सिव इण्डस्ट्रीज ने तिमाही के लिए 66.59 करोड़ रुपए (24.82 प्रतिशत ईबीआईटीडीए मार्जिन) के साथ सफलतापूर्वक निचले स्तर से प्रदर्शन जारी रखा है। दूसरी तिमाही के लिए ईबीआईटीडीए में तिमाही दर तिमाही आधार पर 30.6 प्रतिशत और वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 245.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इनोवेशन में निवेशः अगली तिमाहियों में लगातार विकास जारी रखने के लिए कम्पनी इनोवेशन और अत्याधुनिक तकनीक के प्रति अटूट प्रतिबद्धता रखती है। बाजार विस्तार: रिस्पॉन्सिव इण्डस्ट्रीज ने उभरते अवसरों का लाभ उठाते हुए और अपनी वैश्विक पहुंच को मजबूत करते हुए, नए क्षेत्रों में अपनी बाजार उपस्थिति का सफलतापूर्वक विस्तार किया।

व्यावसायिक प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, रिस्पॉन्सिव  इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन, श्री ऋषभ अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें वित्त वर्ष 2024 की इूसरी तिमाही में रिस्पॉन्सिव  इण्डस्ट्रीज के प्रदर्शन पर असाधारण गर्व है। उन्होंने आगे कहा ये वित्तीय परिणाम हमारी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं। जैसे जैसे हम आगे बढ़ते हैं, हम अपने ग्राहकों के लिए इनोवेशन, स्थिरता और असाधारण सेवा के अपने मूल मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। हमें विश्वास है कि रिस्पॉन्सिव इण्डस्ट्रीज भविष्य में निरंतर सफलता और विकास के लिए अच्छी स्थिति में रहेगी।‘‘

श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि बेहतर ईबीआईटीडीए मार्जिन और नेट मार्जिन हमारी बेहतर परिचालन दक्षता के कारण संभव हुआ है।