Home » बजाज फिनसर्व का नया फंड ऑफर निवेश के लिए खुला
Business Featured

बजाज फिनसर्व का नया फंड ऑफर निवेश के लिए खुला

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने अपने चौथे फिक्‍स्‍ड इनकम इन्‍वेस्‍टमेंट प्रोडक्ट बजाज फिनसर्व बैंकिंग और पीएसयू फंड के लॉन्च की घोषणा की है। यह निवेशकों को कमाई का मौका देने के लिए डिजाइन किया गया निवेश का एक अवसर है। इस फंड का लक्ष्य निवेशकों को फिक्‍स्‍ड इनकम (निश्चित आय) में निवेश करने का अवसर देना हैसाथ ही यह सुनिश्चित करना है कि उनके निवेश पोर्टफोलियो में हाई लेवल की क्रेडिट क्‍वालिटी हो। यह न्‍यू फंड ऑफर (NFO) 25 अक्टूबर 2023 को खुल रहा है और 6 नवंबर 2023 को बंद होगा

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ,निमेश चंदन ने कहा कि यह फंड हाई क्रेडिट क्वालिटी बनाए रखेगा। फंड द्वारा बैंकों और पीएसयू कंपनियों के हाई क्रेडिट क्वालिटी वाले बॉन्ड में 80% और सॉवरेन व अन्य हाई क्रेडिट क्वालिटी वाले बॉन्ड में 20% आवंटन किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह बैंकिंग और पीएसयू फंड निवेशकों को अच्छी क्रेडिट क्वालिटीप्रदर्शन क्षमता और बाजार विशेषज्ञता का एक बेहतर संयोजन प्रदान करना चाहता है। यह उन निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प है जो अपने फिक्‍स्‍ड इनकम पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं और उभरते निवेश के माहौल में अवसर तलाशना चाहते हैं।

यह फंड स्थिर रिटर्न की संभावना को बढ़ाते हुए क्रेडिट रिस्क को कम कर सकता है। फंड को यील्ड कर्व पर चलने के लिए डिजाइन किया गया हैजिसमें लगभग 5-साल की मैच्‍योरिटी प्रोफाइल पर जोर दिया गया है। इससे फंड के प्रदर्शन की क्षमता बेहतर होती है और मौजूदा बाजार में यह निवेशकों को बेहतर रिस्क रिवार्ड प्रस्ताव प्रदान करता हैजहां यील्ड कर्व काफी हद तक फ्लैट है।

यह निवेश योजना निवेशकों को उभरते बाजार बांड इंडेक्‍स में भारत के शामिल होने जैसे फैक्‍टर के चलते अपेक्षा के अनुसार कर्व के नीचे की ओर खिसकने और संभावित कैपिटल (पूंजी) की वैल्यू में बढ़ोतरी से लाभ उठाने का अवसर प्रदान करती है। इसके अलावामिड से लांग टर्म में बांड रैली की उम्मीद के साथयील्ड का औसत प्रत्यावर्तनउचित मार्क-टु-मार्केट लाभ की संभावना प्रदान करता है। यह मिड से लांग टर्म के लिए निवेश का लक्ष्य रखने वाले निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

इस प्रोडक्‍ट के लॉन्च पर बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीईओ, गणेश मोहन ने कहा कि हमारा बैंकिंग और पीएसयू फंड निवेशकों के लिए बैंकिंग और पीएसयू सेक्टर  में उपलब्ध फिक्‍स्‍ड इनकम इन्‍वेस्‍टमेंट के अवसरों का लाभ उठाने का रास्‍ता खोलता हैसाथ ही वे प्रोफेशनल फंड मैनेजमेंट का लाभ भी उठा सकते हैं। यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो अपनी पूंजी उन विकल्‍पों में निवेश करना चाहते हैंजहां स्थिर रिटर्न मिलता रहे। जो निवेशक अन्य पारंपरिक बैंकिंग प्रोडक्ट के अलावा कई तरह के डेट विकल्‍पों के जरिए अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैंउनके लिए भी यह फंड एक आकर्षक प्रस्ताव हो सकता है।