भारत की लीडिंग ईवी चार्जर मैन्युफैक्चरर सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड (एसपीएसएल) ने हाल ही में सीसीएस2 चार्जर और 2, 3 और 4 व्हीलर के लिए ऑनबोर्ड ईवी चार्जर हेतु अत्याधुनिक रेक्टिफायर यूनिट विकसित करने के लिए आईआईटी रूड़की के साथ दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। रेक्टिफायर यूनिट सीसीएस2 चार्जर का एक अभिन्न कंपोनेंट है जो वर्तमान में इम्पोर्ट किया जाता है। यह सहयोग डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने के साथ डोमेस्टिक ईवी इंडस्ट्री के विकास को भी बढ़ावा देगा। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऑनबोर्ड चार्जर कॉम्पैक्ट और हल्का चार्जर है जिसे सीधे दो, तीन और चार पहिया वाहनों पर लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक अलग चार्जर की आवश्यकता को समाप्त करता है और इलेक्ट्रिक वाहनों की सहूलियत और यूज़र-फ्रेंडलीनेस को बढ़ाता है।
इस साझेदारी के माध्यम से डेवलप ऑनबोर्ड चार्जर सर्वोटेक के लिए दो, तीन और चार पहिया वाहनों के चार्जर बाज़ार हेतु एक लीडिंग (Original Equipment Manufacturer) OEM सप्लायर के रूप में विस्तार करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस अवसर पर सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के एमडी रमन भाटिया ने कहा कि, “भारत का दो, तीन और चार पहिया वाहन चार्जर का बाज़ार एक महत्वपूर्ण लेकिन इस्तेमाल न किए गए क्षेत्र के रूप में सामने आया है। वर्तमान परिदृश्य में चाइनीज़ कंपोनेंट्स की एंट्री के साथ, सर्वोटेक विशेष रूप से भारतीय इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिज़ाइन किए गए ऑनबोर्ड चार्जर के लीडिंग (Original Equipment Manufacturer) OEM सप्लायर के रूप में स्वयं को एक्सपेंड करता है। कंपनी अब हाई क्वॉलिटी ऑनबोर्ड चार्जर का निर्माण करेगी। यह विकास ईवी इकोसिस्टम में सस्टैनबल टेक्नोलॉजीज़ को अपनाने के लिए मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट को सही मायने में रियलटी बनाने की दिशा में हमारे कमिटमेंट को मज़बूत करता है। इसके अलावा, आईआईटी रूड़की जैसे प्रतिष्ठित संगठन के साथ हमारा कलैबरेशन भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ सर्वोटेक को ईवी इंडस्ट्री में अग्रणी ग्लोबल लीडर बनाने के हमारे लक्ष्य को मज़बूत करने में मददगार है”।
आईआईटी रूड़की में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रिन्सिपल इनवेस्टिगेटर प्रोफेसर मुकेश पाठक ने इस पार्टनरशिप पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “ईवी चार्जिंग टेक्नोलॉजी को डिजाइन और विकसित करने के लिए सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के साथ पार्टनरशिप करके हमें खुशी हो रही है। ये कलैबरेशन भारतीय ईवी उद्योग के लिए इनोवेटिव और स्वदेशी समाधान विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। हमारा मानना है कि इन सहयोगों के द्वारा विकसित ईवी चार्जिंग टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और साथ ही भारत में ट्रांसपोर्टेशन और एनर्जी कन्सम्प्शन के बारे में हमारे सोचने के तरीके को बदलने में महत्वपूर्ण होगी”।
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स एक एनएसई-सूचीबद्ध संगठन है जो इलेक्ट्रॉनिक्स स्पेस में अपने दो दशकों से अधिक के अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए टेक-इनेबल ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस विकसित करता है। कंपनी एसी और डीसी चार्जर की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है जो विभिन्न ईवी के साथ कम्पैटबल हैं तथा कमर्शियल और डोमेस्टिक जैसे कई एप्लीकेशन्स को पूरा करती हैं।
अपनी व्यापक इंजीनियरिंग क्षमताओं के साथ, कंपनी भारत के ईवी टेक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की योजना बना रही है। पूरे भारत में मज़बूत उपस्थिति वाला एक ट्रस्टिड ब्रांड, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की लेगसी मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और इसके निर्माण के साथ-साथ उच्च-स्तरीय एलईडी लाइटिंग और यूवी-सी डिसइंफेक्शन उत्पादों के प्रूवन इनोवेशन और डिस्ट्रिब्यूशन द्वारा चिह्नित है।
Add Comment