रास्ता छोड़ दीजिये, क्योंकि आर्या सरीन (सुष्मिता सेन) अपने पंजों को धार दे चुकी है और ‘आर्या सीजन 3’ में शहर के नये डॉन की गद्दी पर बैठने के लिये तैयार है। सीजन 1 को मिले इंटरनेशनल एमी अवार्ड नॉमिनेशन और दो सफल सीजनों के बाद इंतजार खत्म हो रहा है, क्योंकि प्रशंसकों का चहेता यह फ्रैंचाइज़ी अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है, जहाँ नई चुनौतियाँ, नये दुश्मन और नई महत्वाकांक्षायें होगी। दूरदर्शी फिल्मकार राम माधवानी द्वारा रचित और सह-निर्देशित
एवं अमिता माधवानी, राम माधवानी, राम माधवानी फिल्म्स और एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा सह-निर्मित ‘आर्या सीजन 3’ में 3 नवंबर से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर एकदम नए तरह की दबंगई दिखाई देगी ।
कलाकार जंगली शेरों की तरह होते हैं और रचनात्मक माहौल दिये जाने पर बेहतरीन काम करते हैं। जो निर्देशक अपने कलाकारों को खुला मैदान देता है और भावनाओं के साथ बहने देता है, उसे उनका असल प्रदर्शन हासिल होता है। आर्या सरीन की भूमिका निभा रहीं सुष्मिता सेन को भी यही लगा, जब उन्होंने ‘आर्या’ के रचनाकार, सह-निर्देशक एवं सह-निर्माता राम माधवानी के साथ काम किया। राम माधवानी के साथ काम करने को लेकर सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्होंने किस तरह से अभिव्यक्ति की आजादी दी थी।
इसके बारे में बात करते हुए, सह-निर्देशक एवं सह-निर्माता राम माधवानी के साथ काम करने को लेकर सुष्मिता सेन ने कहा, “एक आम स्थिति में, जब आप कुछ खोने वाला दृश्य करते हैं, तब उम्मीद की जाती है कि आप रोएंगे या कम से कम यही एक नियम है। हालांकि राम माधवानी जैसे इंसान के साथ काम करते वक्त आपको अपनी अभिव्यक्ति की आजादी मिलती है। उन्हें आंसू नहीं चाहिये; वह तो सिर्फ यही चाहते हैं कि आप उस पल में खो जाएं। तो जब मैंने सीजन 1 का वह दृश्य देखा, जिसमें तेज को गोली लगी थी, तब मैं कांप गई, क्योंकि मुझे पता नहीं था कि मुझे इस तरह से परफॉर्म करने का मौका मिलेगा।”
~ ‘आर्या सीजन 3’ में दहाड़ रही इस शेरनी का साम्राज्य देखिये, 3 नवंबर से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर!~
Add Comment