Home » एनआईआईटी यूनिवर्सिटी ने प्रो़ प्रकाश गोपालन को बनाया नया अध्यक्ष
Education Featured

एनआईआईटी यूनिवर्सिटी ने प्रो़ प्रकाश गोपालन को बनाया नया अध्यक्ष

प्रतिष्ठित शिक्षाविद प्रोफेसर प्रकाश गोपालन को एनआईआईटी यूनिवर्सिटी (एनयू) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। पीएच.डी. के साथ. पर्ड्यू यूनिवर्सिटी, अमेरिका से, और आईआईटी कानपुर से एम.टेक, प्रोफेसर गोपालन विगत 26 वर्षों से अधिक समय से आईआईटी मुम्बई से जुड़े रहे हैं। प्रोफेसर गोपालन एनयू के दृष्टिकोण को आकार देने और उसके शैक्षिक और अनुसंधान मिशनों का नेतृत्व करते हुए, संकाय, कर्मचारियों और संस्थापकों श्री राजेंद्र पवार और श्री विजय थडानी  के साथ मिलकर काम करेंगे।

दूरदर्शी श्री राजेन्द्र एस पवार और श्री विजय थडानी ने उच्च शिक्षा का एक नया मॉडल बनाने के लिए हमारे देश के अग्रणी विचारकों के साथ सहयोग किया, जो 21वीं सदी की उद्योग जरूरतों के लिए प्रासंगिक है। चार मुख्य सिद्धांतों पर निर्मित उद्योग के साथ मजबूत सम्बन्धित, टेक्नोलॉजी बेस्ड शिक्षा, अनुसंधान संचालित मानसिकता और विभिन्न विभागों के बीच सहज इंटरफ़ेस, एनआईआईटी यूनिववर्सिटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के साथ प्रतिध्वनित होता है।

अपने शानदार कैरियर में, प्रोफेसर प्रकाश गोपालन ने 26 वर्षों से अधिक समय तक आईआईटी मुम्बई में 12 से अधिक मुख्य कोर्सेज को पढ़ाया है और 2000 में बेस्ट टीचर का पुरस्कार प्राप्त किया। सितम्बर 2005 से सितम्बर 2011 तक आईआईटी मुम्बई में स्टूडेन्ट एफेयर्स के डीन के रूप में रहते हुए, उन्होंने छात्र कल्याण और अनुशासन को बढ़ाने, छात्र परामर्श और परामर्श कार्यक्रमों में नवीन सुधार लाने पर ध्यान केन्द्रित किया, और आईआईटी मुम्बई छात्र समुदाय से असाधारण प्रदर्शन प्रतिक्रिया के आधार पर दूसरे कार्यकाल के लिए आमंत्रित होने का अनूठा गौरव प्राप्त किया।

प्रो. बार्ट कहार के साथ काम करते हुए, प्रो. गोपालन ने क्रिस्टलोग्राफी की उस समस्या को हल किया है जिसका समाधान दो शताब्दियों से भी अधिक समय से नहीं मिल पा रहा था। इस कार्य को रसायन विज्ञान साहित्य में अत्यधिक उल्लेखित किया गया है। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संदर्भित पत्रिकाओं में 71 प्रकाशन और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में 29 पेपर दर्ज हो चुके है। प्रोफेसर गोपालन ने थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, पटियाला में निदेशक के रूप में कार्य किया है। उन्होंने पर्ड्यू और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में विजिटिंग पदों पर भी का कर चुके है।

प्रोफेसर गोपालन का स्वागत करते हुए, एनआईआईटी यूनिवर्सिटी के संस्थापक, राजेन्द्र एस पवार ने कहा, ‘‘प्रोफेसर गोपालन एनयू के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। हमें अपनी यूनिवर्सिटी परिवार में अपने नए अध्यक्ष का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति उनकी दृष्टि, नेतृत्व और प्रतिबद्धता कल के भावी लीडर्स को विकसित करने के हमारे मिशन के साथ पूरी तरह मेल खाती है। यह जानते हुए कि उनके मार्गदर्शन में, हमारी यूनिवर्सिटी सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी और ज्ञान और नवाचार का प्रतीक बनी रहेगी, हम उनके साथ इस सफर पर निकलने के लिए उत्साहित हैं।

एनयू में अपनी नई भूमिका के बारे में बात करते हुए, प्रोफेसर गोपालन ने कहा, ‘‘इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष की भूमिका संभालने पर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पूरी यूनिवर्सिटी समुदाय के प्रति अपना गहरा आभार व्यक्त करना चाहता हूं। हम साथ मिलकर, अकादमिक उत्कृष्टता, नवाचार और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए एक यात्रा शुरूे कर रहे हैं। मैं एक उज्जवल भविष्य बनाने के लिए हमारे असाधारण फैकल्टीज कर्मचारियों और छात्रों के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हूं। इस विशेषाधिकार के लिए धन्यवाद, और मैं उत्सुकता से उस उल्लेखनीय कार्य की आशा करता हूं जिसे हम साथ मिलकर हासिल करेंगे।‘‘