निसान मोटर इंडिया (एनएमआईपीएल) ने आज बिग, बोल्ड, ब्युटिफुल निसान मैगनाइट ईजेड-शिफ्ट (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) को 6,49,900 रुपये की आकर्षक ओर आक्रामक शुरुआती कीमत (10 नवंबर तक लागू) पर लॉन्च किया है।
इस शुरुआती कीमत ने सारी सीमाओं को पीछे छोड़ दिया है और निसान मैगनाइट ईजेड-शिफ्ट को एसयूवी, सेडान तथा हैचबैक वर्ग में सर्वाधिक एक्सेसिबल और किफायती एएमटी बनाया है। बैस्टसैलिंग निसान मैगनाइट फैमिली में इस नवीनतम पेशकश से भारत में ग्राहकों को मिलेगी अधिकतम वैल्यू और साथ ही, तरह-तरह के अन्य लाभ जो उनकी अलग-अलग जरूरतों की कसौटियों पर खरे उतरेंगे।
श्री राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ”निसान मैगनाइट ने गेम-चेन्जर के तौर पर खुद की पहचान बनायी है, जिसने अपनी बेहतरीन वैल्यू पेशकश और कम स्वामित्व लागत के साथ नए मानक रचे हैं। बेहद आक्रामक कीमत पर आज लॉन्च की गई निसान मैगनाइट ईजेड-शिफ्ट ने एसयूवी,सेडान और हैचबैक सेगमेंट में सर्वाधिक एक्सेसिबल और किफायती AMT के तौर पर पेशकश करते हुए पुरानी सीमाओं को तोड़ा है और यह रोमांचकारी ड्राइविंग अनुभव दिलाते हुए व्यापक ग्राहक वर्ग के लिए सुविधाजनक होने के नाते गेम चेन्जर भी है।”
निसान मैगनाइट ईजेड-शिफ्ट में 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन है जो क्लच-मुक्त आसान ड्राइविंग की सुविधा के साथ एक्सेसिबल ऑटोमेटिक का लाभ दिलाता है। निसान ने मैगनाइट के लिए अपने 2-पेडल ट्रांसमिशन को ‘ईजेड-शिफ्ट के तौर पर ब्रैंड किया है जो दरअसल, आसान, किफायती और रोमांचकारी पेशकश का भरोसा है। निसान मैगनाइट ईजेड-शिफ्ट ड्राइविंग कंडीशंस के अनुरूप गियर शिफ्ट्स को ऑप्टीमाइज़ करती है जिससे ग्राहकों को मिलती है सुगम ड्राइविंग और साथ ही, शहरों के भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक में गीयर क्लच ऑपरेशन को ऑटोमेटिक तरीके से ऑप्टीमाइज़ किया जा सकता है।
आसान ड्राइविंग और बेहर परफॉरमेंस के साथ निसान मैगनाइट 1.0 लीटर क्षमता का इंजन मैनुअल और ईजेड-शिफ्ट ट्रांसमिशन दोनों में ईंधन को किफायती बनाता है। मैनुअल वेरिएंट के लिए (एआरएआई) सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी के चलते मैनुअल में 19.35 kmpl और ईजेड-शिफ्ट में 19.70 kmpl की माइलेज मिलती है।
डुअल ड्राइविंग मोड के साथ, निसान मैगनाइट ईजेड-शिफ्ट गीयरबॉक्स आपको देता है ऑटोमेटिक और मैनुअल ड्राइविंग मोड में से चुनने की सुविधा। स्टॉप एंड गो ट्रैफिक, में इंटेलीजेंट क्रीप फंक्शन आपको कम स्पीड पर कार को चलाने की सुविधा देता है यानि एक्सलरेटर का इस्तेमाल किए बगैर ही ब्रेड पैड को रिलीज़ किया जा सकता है। मैगनाइट ईजेड-शिफ्ट आपके ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एंटी-स्टॉल एंड किक-डाउन जैसे फीचर्स की पेशकश करता है।
निसान मैगनाइट ईजेड -शिफ्ट को ट्रांसमिशन विकल्प के तौर पर 1.0 लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड इंजन के साथ, हाल में लॉन्च मैगनाइट कुरो (KURO) स्पेशल एडिशन समेत सभी ग्रेड्स (XE Base, XL Mid, XV Upper, XV Pre-Premium) में उपलब्ध कराया जाएगा।
निसान मैगनाइट ईजेड-शिफ्ट की पेशकश के साथ ही, निसान मैगनाइट फैमिली में चार पावरट्रेन विकल्प शामिल हो गए हैं जिनमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड इंजन के साथ मैनुअल और ईजेड-शिफ्ट तथा 1.0 लीटर टर्बो इंजन में मैनुअल और CVT शामिल हैं।
निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट को इन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा: XE, XL, XV and XV प्रीमियम, और यह अपने सेगमेंट में एकमात्र ऐसा विकल्प है जो इतनी तरह की पेशकश के साथ उपलब्ध है। साथ ही, इस कार में व्हीकल डायनमिक कंट्रोल (VDC)की भी सुविधा है, और हिल स्टार्ट एसिस्ट (HSA)फंक्शन है जो आपको पहाड़ी रास्तों पर ड्राइविंग संबंधी चिंताओं से मुक्त करता है।
मैगनाइट को और स्टाइल देते हुए, निसान ने ईजेड-शिफ्ट के लिए ऑल-न्यू डुअल टोन ब्लू एंड ब्लैक विकल्प् पेश किए हैं, साथ ही, ब्लैक डुअल टोन रूफ के साथ आकर्षक नया विविड ब्लू कलर भी है। ईजेड-शिफ्ट को उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जो हाल में लॉन्च मैगनाइट कुरो स्पेशल एडिशन को खरीदने के इच्छुक हैं।
Add Comment