हॉटस्टार स्पेशल्स ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ ने 60 के दशक के जादू को बरकरार रखते हुये अपने नये गाने साकिया के साथ एक रोमांटिक कव्वाली का परफेक्ट संयोजन लॉन्च किया है। दर्शकों को इस गाने के जरिये एक सौगात मिलने वाली है, क्योंकि निर्देशक मिलन लुथरिया इस खूबसूरत गाने से बतौर गीतकार अपना डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने आत्मा को छू लेने वाले बोल लिखे हैं, जो गाने को अर्थ देते हैं और कहानी के महत्व को बयां करते हैं। ज़ी म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत, मशहूर एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी जावेद अली द्वारा गाया गया और प्रतिभाशाली संगीत एवं सिद्धार्थ हल्दीपुर द्वारा संगीतबद्ध ‘साकिया’ निश्चित रूप से आपके दिल के तारों को छेड़ने वाला है।
‘सुल्तान ऑफ दिल्ली: असेंशन बाय अर्णब रे’ किताब पर आधारित इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं रिलायंस एंटरटेनमेन्ट और इसका निर्देशन किया है मिलन लुथरिया ने। इसका सह-निर्देशन एवं सह-लेखन सुपर्ण वर्मा ने किया है। इस सीरीज में ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, अनुभवी एक्टर विनय पाठक और निशांत दहिया की मुख्य भूमिकाएं हैं और महिला एक्टर्स अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरज़ादा अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में उनका साथ दे रहीं हैं। हॉटस्टार स्पेशल्स ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ 13 अक्टूबर 2023 को एक्सक्लूजि़व रूप से डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
इस बारे में बात करते हुये मिलन लुथरिया ने कहा, ‘‘मैंने जब अपने दर्शकों और मुझ पर भरोसा करने वाले ऑडियंस को ओटीटी पर एक सिनेमाई अनुभव देने का फैसला किया था, तभी सोच लिया था कि गाने इसका एक अभिन्न हिस्सा होंगे। साकिया मेरे सफर में एक अनापेक्षित एवं आनंददायक पल है। संगीत सिद्धार्थ और जावेद अली के साथ सहयोग करना एक बेमिसाल अनुभव रहा है और मुझे नहीं लगता कि इस गाने को जो चाहिये था, वह जावेद के अलावा कोई और दे सकता था। उन्होंने मेरे कहने पर गाने को दोबारा रिकॉर्ड किया और दूसरी बार तो उन्होंने धूम ही मचा दी। मैं डिज़्नी+हॉटस्टार और ज़ी म्यूजिक का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया।’’
Add Comment