Home » निसान ने मैगनाइट KURO का स्‍पेशल एडिशन बाजार में उतारा
Nissan Magnite ICC WC 2023 Kuro OOH_1x1
Automobile Featured

निसान ने मैगनाइट KURO का स्‍पेशल एडिशन बाजार में उतारा

निसान मोटर इंडिया (NMIPL) ने आज अपनी बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट का KUROस्‍पेशल एडिशन (ब्‍लैक) 8.27 लाख (एक्‍स-शोरूम, दिल्‍ली) में पेश किया है। निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन के लिए बुकिंग्‍स 14 सितंबर, 2023 से 11,000 में शुरू हो चुकी हैं। यह मैगनाइट MT, मैगनाइट टर्बो  XV MT, और टर्बो  XV CVT समेत सभी अपर ग्रेड्स में उपलब्‍ध है।

निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन, वास्‍तव में, निसान की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के साथ लंबी साझेदारी का जश्‍न मनाने के लिए लॉन्‍च किया गया है। आईसीसी मैन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड का आयोजन ने भारत में 5 अक्‍टूबर से 19 नवंबर के दौरान किया जा रहा है और निसान इस टूर्नामेंट की आधिकारिक पार्टनर के तौर पर जुड़ी है। इस जश्‍न की शुरुआत करते हुए, ग्राहकों के लिए खास प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है जो उन्‍हें वर्ल्‍ड कप मैचों के टिकट दिला सकती है। इसके लिए उन्‍हें अपने नज़दीकी निसान डीलरशिप पर जाकर निसान मैगनाइट की टैस्‍ट ड्राइव करनी होगी। विजेताओं का चयन लकी ड्रॉ से किया जाएगा।

निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन का अलग स्‍टाइल और खास मूल्‍य उन ग्राहकों के लिए है जिन्‍हें बाजार में अन्‍य वाहनों की भीड़-भाड़ में अलग दिखायी देने वाली एक कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी चाहिए। KURO जापानी भाषा का शब्‍द है जिसका मतलब है ‘BLACK’और यही इस स्‍पेशल एडिशन की खासितय है। दरअसल, इस प्रोडक्‍ट के थीम में स्‍टाइल और जापानी नफासत का अद्भुत मेल है। KUROथीम पर आधारित यह स्‍पेशल एडिशन एसयूवी ग्राहकों को प्रीमियम क्‍वालिटी और विश्‍वसनीयता दिलाती है।

राकेश श्रीवास्‍तवमैनेजिंग डायरेक्‍टरनिसान मोटर इंडिया ने कीमतों की घोषणा के मौके पर कहाKUROस्‍पेशल एडिशन में स्‍टाइलवैल्‍यू और सेफ्टी का जबर्दस्‍त संगम है। यह स्‍पेशल एडिशन हमारे विशिष्‍ट ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों और प्राथमिकताओं को दर्शाता है।

निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन का ऑल-ब्‍लैक एक्‍सटीरियर और इंटीनियर इसे प्रीमियम, शानदार और स्‍टाइलिश बनाता है। इसका प्रभावशाली और बोल्‍ड डिजाइन, एक्‍सटीरियर और इंटीरियर इन खूबियों से सुसज्जित है:

·        आकर्षक ऑल ब्‍लैक ग्राइल, स्किड प्‍लेट, रूफ रेल्‍स, एलॉयज़, ब्‍लैक फिनिशर के साथहैडलैंप्‍स

·        एक खास KUROबैज

·        पैटर्न्‍ड फिल्‍म एवं ग्‍लॉस ब्‍लैक एंड फिनिशर के साथ एक अलग दिखने वाला इंटीरियर इंस्‍ट्रूमेंट पैनल

·        ब्‍लैक इंटीरियर एक्‍सेंट्स और ब्‍लैक डोर ट्रिम इन्‍सर्ट्स

·        फीचर्स अपग्रेड्स जैसे 360-डिग्री अराउंड व्‍यू मॉनीटर (एवीएम), रियर एसी वैन्‍ट्स के साथ एक सेंटर कंसोल आर्मरेस्‍ट, KUROथीम आधारित फ्लोर मैट्स, वायरलैस चार्जर, अतिरिक्‍त सुविधा और स्‍टाइल के लिए अधिक चौड़ा IRVM

निसान मैगनाइट को अपने वर्ग में सर्वश्रेष्‍ठ सुरक्षा मानकों की पेशकश के लिए ग्‍लोबल एनसीएपी की ओर से एडल्‍ट ऑक्‍यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्‍टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई है। निसान ने हाल में अपने सभी वेरिएंट्स में अतिरिक्‍त सेफ्टी फीचर्स की पेशकश कर मैगनाइट को और उन्‍नत बनाया है। इन सेफ्टी फीचर्स में शामिल हैं:

  • इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)
  • ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (टीसीएस)
  • हिल स्‍टार्ट एसिस्‍ट (एचएसए)
  • टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्‍टम (टीपीएमएस)

निसान मैगनाइट ने B-SUVवर्ग में अपने आपको भारत की मनपसंद के तौर पर स्‍थान दिलाया है। दिसंबर 2020 में लॉन्‍च, यह निसान मोटर इंडिया की ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्‍ड’सोच को दर्शाता है, जिसका डिजाइन जापान में और निर्माण भारत में होता है।

बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट कार को दुनियाभर के 15 ग्‍लोबल मार्केट्स में निर्यात किया जाता है जिनमें सेशेल्‍स, बांग्‍लादेश, उगांडा तथा ब्रुनई भी शामिल हैं जहां इसे हाल में लॉन्‍च किया गया है। पिछले कुछ वर्षों में, निसान इंडिया ने अपने प्राथमिक निर्यात बाजार को यूरोप से हटाकर पश्चिम एशियाई देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्‍त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बाहरीन और कुवैत में शिफ्ट किया है।

प्री-बुकिंग की सुविधा अब देशभर में निसान की सभी डीलरशिप के अलावा निसान की वेबसाइट https://book.nissan.in/पर शुरू हो गई है।