Home » सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड ने शुरू किया जिंक गैल्वनाइजेशन प्लांट
Business Featured

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड ने शुरू किया जिंक गैल्वनाइजेशन प्लांट

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (STEL) (बीएसई: 540642, एनएसई: सालासर), इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग, खरीद, फैब्रिकेशन, गैल्वनाइजेशन और ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन) सेक्टर्स में लीडिंग कंपनी, अपने नए जिंक गैल्वनाइजेशन प्लांट (जीआई प्लांट) की सफल स्थापना और कमीशनिंग की घोषणा करते हुए रोमांचित है। इस अत्याधुनिक सुविधा की ऐन्यूअल कपैसिटी  96,000 मीट्रिक टन है और इसने ग्राम-खेड़ा पी.ओ. पिलखुवा, तहसील-धौलाना, जिला-हापुड़, उत्तर प्रदेश, भारत में स्थित अपनी यूनिट-III में ऑपरेशंस शुरू कर दिये हैं, जो 25 सितंबर, 2023 से प्रभावी होंगे।

नया जिंक गैल्वनाइजेशन प्लांट सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड की ग्रोथ और एक्सपेंशन  की यात्रा में एक महत्वपूर्ण माइल स्टोन है। अपनी अत्याधुनिक तकनीक और बढ़ी हुई कपैसिटी के साथ यह दुनिया के सबसे बड़े प्लांट में से एक है, जो अनेक उद्योगों, विशेषकर ट्रांसमिशन लाइन मोनोपोल्स और बड़े आकार के स्ट्रक्चर्स जिनमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन,ऑटोमोटिव और बहुत कुछ सहित हाई क्वॉलिटी वाले गैल्वेनाइज्ड प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने में आवश्यक भूमिका निभाने को तैयार है।   

 जिंक गैल्वेनाइज्ड प्लांट की प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं: 

 बढ़ी हुई क्षमता: 96,000 मीट्रिक टन की ऐन्यूअल कपैसिटी के साथ, जीआई प्लांट हमारी गैल्वेनाइज्ड उत्पादन क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगा। 

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी : प्रोडक्ट्स की हाई क्वॉलिटी सुनिश्चित करने के लिए यह प्लांट लेटेस्ट और सबसे उन्नत गैल्वनाइजेशन टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है।

एनवायरनमेंटल सस्टेनेबिलिटी : सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड एनवायरनमेंटल सस्टेनेबिलिटी के लिए प्रतिबद्ध है, और नया प्लांट सभी पर्यावरणीय नियमों और मानकों का पालन करता है। 

जॉब क्रिएशन: विस्तार से क्षेत्र में रोज़गार के अवसर पैदा होंगे, जो लोकल इकनॉमिक डेवलपमेंट में मदद करेंगे।

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री शशांक अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “हमारे नए जिंक गैल्वनाइजेशन प्लांट का सक्सेसफुल इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग एक्सीलेंस और इनोवेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सबूत है। यह अत्याधुनिक सुविधा हमें अपने कस्टमर्स को बेहतर सेवा देने और हाई क्वॉलिटी वाले गैल्वेनाइज्ड प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मज़बूत बनाएगी।” 

जिंक गैल्वनाइजेशन प्लांट का चालू होना सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि कंपनी अपनी सेवाओं के पोर्टफोलियो का विस्तार करना और उद्योग में अपनी स्थिति मज़बूत करना जारी रखती है। 

2006 में  इनकॉर्पोरेटेड, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) भारत में कस्टमाइज्ड स्टील फैब्रिकेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस प्रोवाइड करता है। यह इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग, फैब्रिकेशन, गैल्वनाइजेशन और डिप्लॉइमन्ट करके 360-डिग्री सोल्यूशन देता है।

एसटीईएल के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में टेलीकम्युनिकेशन टावर्स, पावर ट्रांसमिशन लाइन टावर्स, स्मार्ट लाइटिंग पोल्स, यूटिलिटी पोल्स , हाई मास्ट पोल्स, स्टेडियम लाइटिंग पोल्स, मोनोपोल्स, सबस्टेशन स्ट्रक्चर्स, सोलर मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर्स, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई), रोड और रेलवे ओवर-ब्रिज (आरओबी) और कस्टमाइज्ड गैल्वनाइज्ड और नॉन-गैल्वनाइज्ड स्टील स्ट्रक्चर्स सम्मिलित हैं। एसटीईएल की सर्विसेस में रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन, पावर ट्रांसमिशन लाइन्स और सोलर पावर प्लांट जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए संपूर्ण इंजीनियरिंग, खरीद और कंट्रोल (ईपीसी) प्रदान करना शामिल है। एसटीईएल 1,15,000 एमटीपीए की वर्तमान इन्स्टॉल्ड कपैसिटी  के साथ लीडिंग मैन्युफैक्चरर में से एक है, जिसने 25 से अधिक देशों में 600 ग्राहकों को 50,000 से ज़्यादा टेलीकॉम टावर्स, 702 किमी पावर ट्रांसमिशन लाइन्स, 588 किमी रेलवे ट्रैक की आपूर्ति की है।