Home » न्युवोको का निंबोल सीमेंट प्लांट को शिक्षा श्री अवॉर्ड से सम्मानित
Business Featured

न्युवोको का निंबोल सीमेंट प्लांट को शिक्षा श्री अवॉर्ड से सम्मानित

न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट समूह और पूर्वी भारत में अग्रणी सीमेंट कंपनी, क्षमता के मामले में, ने अपने निंबोल सीमेंट प्लांट के लिए प्रतिष्ठित शिक्षा श्री पुरस्कार प्राप्त करके एक बार फिर कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। भामाशाह सम्मान श्रेणी के तहत प्रदान किया जाने वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन संगठनों को मान्यता देता है जिन्होंने जनशक्ति, डिजिटल संसाधनों, बुनियादी ढांचे में वृद्धि, स्टेशनरी आपूर्ति और खेल उपकरण के रूप में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करके सरकारी स्कूलों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 

शिक्षा श्री पुरस्कार शिक्षा क्षेत्र और समुदायों पर सकारात्मक और स्थायी प्रभाव पैदा करने के लिए न्युवोको के समर्पण को रेखांकित करता है। राजस्थान के पाली के पास स्थित निंबोल सीमेंट प्लांट ने पहल का नेतृत्व करके इस उल्लेखनीय उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे स्थानीय सरकारी स्कूलों को बहुत लाभ हुआ है।

स्मार्ट क्लासरूम निंबोल सीमेंट प्लांट के पास लाटोटी और खरारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित किए गए हैं। इन अत्याधुनिक स्मार्ट क्लासरूम्स ने छात्रों की पढ़ाई और नए कौशल सीखने के अनुभव को बदल दिया है। इसके साथ ही इन्होंने शिक्षा को अधिक आकर्षक और इंटरैक्टिव बना दिया है। डिजिटल संसाधन और आधुनिक शिक्षण उपकरण प्रदान करके, न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड छात्रों को अकादमिक रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने और उन्हें भविष्य के लिए आवश्यक कौशल सुसज्जित करने के लिए सशक्त बना रहा है।”