Home » निसान ने किया वर्ल्‍ड कप के जश्‍न का आगाज़
Automobile Featured

निसान ने किया वर्ल्‍ड कप के जश्‍न का आगाज़

आईसीसी मैन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 के आधिकारिक पार्टनर के तौर पर निसान ने देशभर में क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ाने की तैयारी कर ली है। आधिकारिक टूर्नामेंट ट्रॉफी टूर की शुरुआत 27 जून 2023 से हो गई है, दुनियाभर में टूर के बाद ट्रॉफी भारत लौट चुकी है और अब दिल्‍ली, मुंबई तथा चेन्‍नई के प्रमुख शॉपिंग मॉल्‍स के दौरे पर है जहां लोगों को न सिर्फ इसे नज़दीक से देखने का मौका मलेगा बल्कि वे इस चांदी की बनी इस बहुमूल्‍य ट्रॉफी के साथ तस्‍वीरें भी खींच सकते हैं।

यह आईसीसी के साथ निसान की दीर्घकालिक भागीदारी के जश्‍न का अद्भुत अवसर है जो क्रिकेट की गौरव गाथा के सबसे बड़े प्रतीक यानि आईसीसी मैन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी के साथ लोगों को जोड़ेगा।

निसन ने आईसीसी मैन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 के उपलक्ष्‍य में अपनी ऑल-न्‍यू निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन भी लॉन्‍च की है। बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन  के ऑल-ब्‍लैक एक्‍सटीरियर तथा इंटीरियर इसे प्रीमियम और स्‍टाइलिश बनाने के साथ-साफ नफासत तथा आकर्षण से भी लैस करते हैं।

देशभर में निसान की डीलरशिप्‍स और निसान की वेबसाइट https://book.nissan.in/ पर इसकी प्री-बुकिंग्‍स शुरू हो चुकी है।